फल-फूल प्रदर्शनी का राज्यपाल ने किया शुभारंभ

10 Jan 2026 17:11:58

नई दिल्ली। छत्तिसगढ़ की राजधानी रायपुर में राज्य स्तरीय फल-फूल,एवं सब्जी प्रदर्शनी का शुभारंभ प्रदेश के राज्यपाल रामेन डेका ने किया।इस दौरान राज्यपाल ने युवाओं को संदेश दिया कि फल-फूल, सब्जी प्रदर्शनी से प्रेरणा लेकर इसे रोजगार का माध्यम बनाया जा सकता है और हजारों-लाखों रुपये की आमदनी की जा सकती है। उन्होंने कहा कि फ्लोरीकल्चर एक अत्यंत लाभकारी एवं रोजगारोन्मुखी व्यवसाय है।

विधानसभा के प्रतिरूप को फूलों से सजाया गया है

प्रदर्शनी के शुभारंभ के बाद राज्यपाल ने सभी स्टॉलों का निरिक्षण किया।तथा फल एवं सब्जी अनुभाग में प्रदर्शित उत्कृष्ट उत्पादों की सराहना की। प्रदर्शनी में विधानसभा के प्रतिरूप को फूलों से सजाया गया है। इस अवसर पर महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय के कुलपति, प्रोफेसर रवि सक्सेना, नाबार्ड के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक, आर. प्रसन्ना छत्तीसगढ़ उद्यानिकी विभाग के अतिरिक्त निदेशक नीरज शाह, प्रकृति की ओर सोसायटी के अध्यक्ष मोहन वर्ल्यानी आदि उपस्थित रहे।

सुबह 10 बजे से रात 9 बजे तक देख सकेंगे प्रदर्शनी

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित फल-फूल,एवं सब्जी प्रदर्शनी 10 से शुरु होकर 11 जनवरी तक चलेगा। आम लोगों के लिए प्रातः 10 बजे से रात्रि 9 बजे तक आमजन के लिए खुली रहेगी। प्रदर्शनी में आने वाले लोग फूलों, फलों एवं सब्जियों की विविध प्रजातियों के साथ-साथ आधुनिक बागवानी की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
Powered By Sangraha 9.0