अपने गार्डन में लगाए फलों की बाग, घर में उगाएं ये 5 फल

13 Jan 2026 08:12:19



नई दिल्ली।आज के बदलते समय में लोग अपने गार्डन में तरह-तरह के पौधे लगाते है। आज आपको गार्डन में लगाने वाले पांच फलों की पौधे के बारे बताने जा रहे है, जिसे लगाने के बाद आपके गार्डन में लगे फलों के पौधे से ताजे फल प्राप्त कर सकते है। फलों को लगाने के लिए कड़कती धूप चाहिए।

नींबू

नींबू के पौधा लगाना सबसे ज्यादा फायदेमंद होता है। हल्की,भुरभुरी मिट्टी और एक मध्यम आकार का गमला काफी है। नींबू की पौधे को बहुत ज्यादा धूप की जरूरत होती है। समय-समय पर नींबू के पौधे में खाद और पानी डालने से नींबू के पौधा हरा-भरा रहेगा।

संतरा सेहत का रखता है ध्यान

आज के समय में नर्सरी में छोटे के कद के संतरे के पौधा मिल जाते है। यह होम गार्डनिंग के लिए काफी लोकप्रिय है। इसके छोटे-छोटे नारंगी फल और गहरे हरे रंग की पत्तियां किसी शो-पीस से कम नहीं लगतीं। इसे आप अपने गार्डन में किसी कोने में रख सकते हैं।

अंजीर देता है हरियाली

अंजीर का पौधा बहुत ही ज्यादा हरियाली देती है। यह गमले में भी अच्छी तरह फल देता है। सर्दियों के दौरान इसकी घनी हरी पत्तियां घर में ताजगी का अहसास कराती हैं। अंजीर का पौधा ज्यादा देखभाल नहीं मांगता, बस समय पर पानी देते रहें और यह सालों-साल आपके घर का हिस्सा बना रहेगा।

अनानास से बढ़ेगी सुंदरता

अनानास की नुकीली और लंबी पत्तियां घर के इंटीरियर को एक मॉडर्न लुक देती हैं। अनानास का पौधा बहुत धीमी गति से बढ़ता है, इसलिए यहां आपको थोड़ा धैर्य रखना होगा। इसे तेज धूप की बिल्कुल जरूरत नहीं होती।

स्ट्रॉबेरी

स्ट्रॉबेरी का पौधा आकार में छोटा होता है, इसलिए यह छोटे से गमले या हैंगिंग बास्केट में भी बड़ी आसानी से फिट हो जाता है। जब हरी पत्तियों के बीच छोटे-छोटे लाल फल लटकते हैं, तो वह नजारा किसी पेंटिंग जैसा खूबसूरत लगता है।
Powered By Sangraha 9.0