दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के कारण फैक्टरियों को नोटिस, प्रतिबंधित वाहनों पर हो सकती है कार्रवाई

13 Jan 2026 18:32:31

नई दिल्ली।दिल्ली में प्रदूषण कम होने का नाम नहीं ले रहा है। दिल्ली के साथ-साथ एनसीआर में भी प्रदूषण से लोगों की हालत खराब है। दिल्ली के ही कंझावला इंडस्ट्रियल एरिया की करीब 800 फैक्टरियों में 400 फैक्ट्रियों को DPCC ने नोटिस थमा दिया है। अभी तक के मिली जानकारी के अनुसार तीन फैक्टरियों को सील कर दिया गया। कई गोदाम जहां न तो पानी का काम होता है न ही कोई चिमनी लगी है, उनको भी नोटिस मिला है।

प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों पर हो सकती है कार्रवाई

उधर दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण को लेकर केंद्र सरकार भी सझग है। केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण से निपटने के लिए एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में उन्होंने प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और ट्रैफिक जाम को कम करने के लिए कई अहम सुझाव दिए।

ANPR सिस्टम लगाने की तैयारी

दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण को लेकर दिल्ली के सीमाओं पर पर 'ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रिकग्निशन' (ANPR) सिस्टम लगाए जाएंगे ताकि प्रदूषण फैलाने वाले या प्रतिबंधित वाहनों की पहचान तुरंत हो सके। बता दें कि दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में लगभग 4 महीने से प्रदूषण कम नहीं हो रहा है।
Powered By Sangraha 9.0