सर्दी के दिनों में करें फूलों की खेती से बेहतर कमाई

13 Jan 2026 12:12:15

नई दिल्ली।ठंड के मौसम में फूलों की खेती कम लागत में अच्छी आय हो सकती है। किसान भाई सर्दी के मौसम में फूलों की खेती करते हैं, तो वह कम लागत में अच्छी आय अर्जित कर सकते हैं। इस मौसम में यह खेती किसानों के लिए मुनाफे का सौदा साबित हो सकती है, क्योंकि फूलों की मांग बाजारों में बारह महीने बनी रहती है शादी में नवरात्री जैसे बड़े पर्व में मार्केट में फूलों की डिमांड बड़े पैमाने पर बढ़ जाती है।

फूलों की खेती से बेहतर कमाई

फूलों की खेती की खासियत यह है कि पारंपरिक फसलों के मुकाबले फूलों की खेती में जोखिम कम होता है। क्योंकि फूलों की मांग साल भर बनी रहती है। खास मौकों पर फूलों की कीमत भी बढ़ जाती है, जिससे किसानों की आमदनी में भी इजाफा हो जाता है। अगर कोई किसान फूलों की खेती जनवरी-फरवरी में करना शुरु करता है, तो वह अप्रैल-मई तक फूलों की फसल आसानी से तैयार कर सकता है और बाजारों में बेचकर अच्छी आय अर्जित कर सकता है।

इन फूलों की खेती से बेहतर कमाई

फूलों की खेती से किसानों को बेहतर कमाई हो रही है। रजनीगंधा फूल की खेती की मांग इसकी खुशबू और सुंदरता के कारण होती है। साथ ही शादी समारोहों में इस फूल को खास पसंद किया जाता है। गुलदाउदी फूल एक ऐसा फूल है, जो लंबे समय तक टिकने वाला है, जिससे किसानों को भी लाभ मिल जाता है।
Powered By Sangraha 9.0