ग्रेटर नोएडा में 27 फरवरी से सजेगा फूलों का अनोखा संसार

13 Jan 2026 08:40:22


नई दिल्ली। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण हर साल की तरह इस साल 2026 में भी पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन करेगा। तीन दिनों तक चलने वाली पुष्प प्रदर्शनी का शुभारंभ आगामी 27 फरवरी को होगा और समापन 1 मार्च को किया जाएगा। इस प्रदर्शनी में ग्रेटर नोएडा के आवासीय सेक्टर, ग्रीन बेल्ट और गोलचक्करों की भी सहभागिता होगी। प्रतियोगिता में सबसे बेहतरीन प्रस्तुति करने वाले प्रतिभागियों को ईनाम देकर सम्मानित किया जाएगा।

आवासीय सेक्टरों, ग्रीन बेल्ट और गोलचक्कर का प्रदर्शन

ग्रेटर नोएडा में कुल 29 सेंट्रल वर्ज, 45 ग्रीन बेल्ट और 41 गोलचक्कर एडॉप्शन पर विकसित किए गए हैं, जिन्हें इस प्रदर्शनी में शामिल किया जाएगा। इस बार प्रदर्शनी को पहले की तुलना में और बृहद स्तर पर आयोजित करने का प्रयास किया जा रहा है। आवासीय सेक्टरों, ग्रीन बेल्ट और गोलचक्करों की तरफ से क्यारी बनाकर थीम फ्लावर कैलेंडुला को प्रदर्शित किया जाएगा। सबसे सुंदर प्रस्तुति देने वाले प्रतिभागी को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।

तैयारी हुई तेज

बता दे कि ग्रेटर नोयडा प्राधिकरण की ओर से हर साल पुष्प प्रदर्शनी आयोजित की जाती है। इस साल भी आगामी 27, 28 फरवरी और 1 मार्च 2026 को आयोजित की जाएगी। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के उद्यान विभाग ने इसकी तैयारी में तेजी शुरू कर दी है।
Powered By Sangraha 9.0