अमरूद की बागवानी से बदली इस किसान की जिंदगी

13 Jan 2026 11:44:52

नई दिल्ली।आज के बदलते समय में किसान पारंपरिक खेती से हटकर कृषि बागवानी कर रहे है। बागवानी से किसानों को बेहतर लाभ प्राप्त हो रहा है। बिहार के छपरा जिला के किसान लीज पर जमीन लेकर अमरूद की बागवानी कर बेहतर कमाई कर रहे हैं। जिससे उन्हे बेहतर कमाई हो रही है। बता दें की छपरा जिले के गरखा प्रखंड के अडूपुर गांव के किसान सुरेंद्र सिंह अमरूद की बागवानी कर बेहतर कमाई कर रहे है। यहां उन्होंने 10 एकड़ जमीन लीज पर लेकर अमरूद की खेती की बागवानी कर रहे है।

भगवानपुरी और वाराणसी वैरायटी के अमरूद लगाए हैं

सुरेंद्र सिंह अपनी बागवानी में भगवानपुरी और वाराणसी वैरायटी के अमरूद लगाए हैं। ये किस्में कम मेहनत में साल में दो से तीन बार फल देती हैं। उनका कहना है कि इन पेड़ों में देखभाल आसान है और पूरे साल फल लगे रहते हैं, जिससे बिक्री में कोई दिक्कत नहीं होती। अमरूद के बाग में फल तोड़ने और देखभाल के लिए रोजाना 10 से 15 लोगों को काम दिया जा रहा है।

कम मेहनत, ज्यादा मुनाफा

बागवान सुरेंद्र सिंह के अनुसार एक कट्ठा जमीन में 6-8 पौधे लगाए है। एक पेड़ में 50 किलों से 1 क्विंटल तक अमरूद का उत्पादन होता है। अमरूद अगस्त में लगाया जाता है और जल्द ही तैयार हो जाती है। अमरूद की बागवानी से कम लागत में बेहतर कमाई हो रही है।

 


Powered By Sangraha 9.0