नई दिल्ली।उत्तराखंड के मौसम में बदलाव के कारण और जलवायु परिवर्तन का असर दिखाई दे रहा है। प्रदेश में बर्फबारी नहीं होने के कारण बागवानों में चिंता बनी हुई है। सेब की बागवानी करने वाले किसान तो इस बार भारी नुकसान को लेकर चिंतित दिखाई दे रहे है।
सेब की बागवानी करने वाले बागवानों को बर्फबारी या बारिश का इंतजार
बागवानों को बारिश और बर्फबारी की आस
उत्तराखंड में बागवानी करने वाले बागवानों को बर्फबारी और बारिश की आस है। उत्तराखंड के बागवानों के लिए गंभीर मुसीबत खड़ी हो गई है। जलवायु परिवर्तन के असर से राज्य में बारिश और बर्फबारी मानो गायब होती जा रही है।इसका सीधा असर मौजूदा खेती और बागवानी पर पड़ रहा है।
नमी की कमी से बागवानी को खतरा
नमी की कमी के कारण बागवानी फसलों को भारी नुकसान होगा। मौसम विभाग भले ही आने वाले कुछ दिनों में हल्की बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के संकेत दे रहा हो, लेकिन भारी बर्फबारी या व्यापक बारिश की संभावना फिलहाल कमजोर दिखाई दे रही है। नमी की यह कमी बागवानी फसलों के विकास के लिए बेहद नुकसानदेह साबित हो रही है।