ठंड के दिनों में गुलाब के पौधों का कैसे करें देखभाल

15 Jan 2026 15:00:24


नई दिल्ली।अगर आप घर के अंदर गुलाब के पौधे लगाएं है और उसमें फूल नहीं आ रहा है तो आज आपको एक ऐसा विधि बताने वाले है जिसे अपनाने के बाद गुलाब के पौधे में फूल आ सकता है। यह समस्या खासतौर पर सर्दियों के मौसम में ज्यादा देखने को मिलती है। ठंड बढ़ने के कारण गुलाब की बढ़वार धीमी हो जाती है और इसका सीधा असर फूलों पर पड़ता है।

खाद और धूप का रखे ध्यान

ठंड के दिनों में तापमान में कमी के कारण गुलाब के पौधे की ग्रोथ धीमी पड़ जाती है। पौधे को जरूरी पोषण नहीं मिल पाता, जिससे कलियां कम लगती हैं और फूलों का आकार छोटा रह जाता है।अगर इस समय पौधे को सही खाद,धूप और पानी मिल जाए, तो सर्दियों में भी गुलाब खूब खिल सकता है।

केले के छिलके का करें प्रयोग

गुलाब की जड़ों में केले की छिलके का प्रयोग करना बेहद जरुरी होता है।केले के छिलके पोटेशियम और फास्फोरस से भरपूर होते हैं, जो फूलों की ग्रोथ में मदद  करते हैं। केले के छिलकों को 23 दिन धूप में सुखाकर पीस लें और महीने में एक बार गमले की मिट्टी में दो चम्मच मिला दें। इससे फूल बड़े होंगे और रंग भी गहरा आएगा।

सर्दियों में करे गुलाब की पेड़ की छटाई

सर्द के दिनों में गुलाब की पेड़ की छटाई करना बेहद जरुरी होता है। सूखी टहनियां और पीले पत्ते काट देने से नई शाखाएं निकलती हैं। जितनी ज्यादा नई टहनियां होंगी, उतनी ही ज्यादा कलियां आएंगी।


 धूप है जरुरी

गुलाब के पौधे को ठंड के दिनों में कम से कम 5 से 6 घंटे की सीधी धूप चाहिए। अगर पौधा छांव में रहेगा, तो उसमें फूल नहीं आएंगे। सर्दियों में धूप कम मिलती है, इसलिए गमले को ऐसी जगह रखें जहां अच्छी धूप आती हो।

 


Powered By Sangraha 9.0