17 और 18 फरवरी को राउलकेला में सजेगा फूलों की संसार

15 Jan 2026 13:00:43

नई दिल्ली।उड़ीसा के राउलकेला में स्टील प्लांट का वार्षिक उद्यानिकी शो-2026 का शुभारंभ 17 जनवरी को किया जाएगा। दो दिनों तक चलने वाली इस पुष्प प्रदर्शनी में सेक्टर-8 स्थित जुबली पार्क में आयोजित किया जाएगा। इस दो दिवसीय फ्लॉवर शो में फूलों, पौधों और बागवानी से जुड़े विविध आकर्षक प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी।

अनेक फूलों की प्रतियोगिता आयोजित होगी

महिलाओं के लिए विशेष रूप से डिनर बाउल अरेंजमेंट और सर्वश्रेष्ठ सुसज्जित फ्लावर वास प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। वहीं सभी के लिए खुले वर्गों में बटन होल, बुक्के, माला तथा फूलों और पत्तियों से बने मॉडल की प्रतियोगिताएं होंगी।

गार्डन लेआउट प्रतियोगिता भी आयोजित होगी

बागवानी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आरएसपी के उद्यानिकी विभाग द्वारा स्टील टाउनशिप के विभिन्न उद्यानों के लिए गार्डन लेआउट प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी। इसके विजेताओं को वार्षिक उद्यानिकी शो के समापन समारोह में सम्मानित किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए इच्छुक प्रतिभागी उद्यानिकी विभाग कार्यालय, सेक्टर-4, राउरकेला से संपर्क कर सकते हैं।

 

 

 


Powered By Sangraha 9.0