जनवरी में पौधों को कैसे रखें जिंदा और हरा-भरा, जानें देखभाल के टिप्स

17 Jan 2026 14:50:10

नई दिल्ली।जनवरी के महीने पौधे अपने अपने आप सुखने लगते है। सबसे ज्यादा मुश्किल भरा होता है। ठंडी हवाएं, गिरता तापमान और नमी पौधों की सेहत पर सीधा असर डालती है। जो पौधे दिसंबर में बहुत हरे-भरे दिखते थे वह जनवरी आते-आते अपने आप सुखने लगते है। जनवरी के महीने में पौधे निष्क्रिय अवस्था में चले जाते हैं। इस दौरान उन्हें कम पानी, हल्की धूप और सही सुरक्षा की जरूरत होती है। अगर समय रहते थोड़ी सी सावधानी बरत ली जाए, तो जनवरी की कड़ाके की ठंड में भी पौधों को हरा-भरा और स्वस्थ रखा जा सकता है।

पौधे में मल्चिंग करें

जड़ों के पास मल्चिंग करने से पौधे में गर्माहट आती है। ऐसे में मल्चिंग पौधों के लिए कंबल का काम करती है। गमले या जमीन में लगे पौधों के चारों ओर सूखे पत्ते, भूसा, लकड़ी की छाल या नारियल के रेशे की परत बिछा देने से मिट्टी का तापमान संतुलित रहता है।

पानी कम दें

सर्दियों के दिनों में पौधे में कम पानी देना बेहतर होता है। गर्मियों की आदत के अनुसार रोज पानी डालने से सर्दियों में जड़ें गलने लगती हैं। जनवरी में पौधों को तभी पानी देना चाहिए, जब मिट्टी पूरी तरह सूखी नजर आए।

सूखी पत्तियों की छंटाई करें

ठंडी के दिनों में पौधों की पत्तियां सूख जाती हैं या मुरझा जाती हैं। जिससे पौधे को आवश्यक पोषक तत्व नहीं मिलती है। अगर आप समय छटाई करने से पौधे को जरुरी पोषक तत्व मिल जाती है।  

 

 


Powered By Sangraha 9.0