
नई दिल्ली।दिल्ली एनसीआर में लोग घने कोहरे के साथ प्रदूषण से परेशान है। कड़ाके की ठंड के साथ लोग प्रदूषण की मार भी झेल रहे हैं। शनिवार घना कोहरा देखने को मिला। सड़कों पर वाहन चालकों को कम रफ्तार में सफर करना पड़ा। वहीं राजधानी में एक बार फिर प्रदूषण गंभीर स्तर पर पहुंच गया है। आज सुबह दिल्ली के कई इलाकों में एक्यूआई 400 के पार दर्ज किया गया।
नोएडा-गाजियाबाद की हवा बेहद खराब
नोएडा की बात करें तो सेक्टर-125 में एक्यूआई 381, सेक्टर-62 में 361, सेक्टर-1 में 418 और सेक्टर-116 में 375 दर्ज किया गया। वहीं गाजियाबाद में इंदिरापुरम का एक्यूआई 360, लोनी में 412, संजय नगर में 307 और वसुंधरा में 437 रिकॉर्ड किया गया। इसके अलावा गुरुग्राम में आज सुबह एक्यूआई 346 रहा, जिसे बेहद खराब श्रेणी में माना जाता है। वहीं फरीदाबाद में एक्यूआई 253 रहा, जो खराब श्रेणी में आता है।
ग्रेप- 3 लागु
प्रदूषण के लागातार बिगड़ते हालात को देखते हुए दिल्ली सरकार ने ग्रेप- 3 के नियमों को लागू कर दिया है। अभी भी निर्णाण कार्य और डीजल वाहनों पर प्रतिबंध और औद्योगिक इकाइयों की निगरानी बढ़ा दी गई है। प्रशासन का कहना है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आने वाले दिनों में भी सुबह के समय कोहरा बना रह सकता है, हालांकि 18 और 19 जनवरी को कोहरे की तीव्रता कुछ कम होकर हल्के कोहरे की संभावना है।