नई दिल्ली। एनसीआर के प्रमुख शहर ग्रेटर नोयडा में पुष्प प्रदर्शनी की तैयारी तेजी से हो रही है। हर साल की तरह इस साल भी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की ओर से 2026 में पुष्प प्रदर्शनी आयोजित की जा रही है। इस साल पुष्प प्रदर्शनी का थीम पुष्प कैलेंडुला होगा। पुष्प प्रदर्शनी से सिर्फ सम्राट मिहिर भोज पार्क ही गुलजार नहीं होगा, बल्कि थीम पुष्प चौराहों, ग्रीन बेल्ट और सड़कों के सेंट्रल वर्ज पर भी खिला दिखेगा।
प्रदर्शनी को लेकर बैठक
सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर उद्यान विभाग थीम पुष्प को ग्रेटर नोएडा के प्रमुख मार्गों और गोलचक्करों पर लगवाने जा रहा है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के प्रधान महाप्रबंधक संदीप चंद्रा ने शुक्रवार को ग्रीन बेल्ट, सेंट्रल वर्ज और गोलचक्करों को गोद पलेने वाली एजेंसियों के साथ बैठक की।
26 फरवरी से शुरु होगी चार दिवसीय पुष्प प्रदर्शनी
बता दें कि अगले महीने 26 फरवरी से चार दिवसीय पुष्प प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी। जिसका समापन 1 मार्च को सिटी पार्क में होगा। प्रयास किया जा रहा है कि पुष्प प्रदर्शनी से पहले इन पौधे में फूल आ सके। एजेंसियों को यह कार्य पूरा करने के लिए पांच दिन का समय दिया गया है। उद्यान विभाग की टीम इसकी नियमित निगरानी करेगी और लापरवाही पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।