जनवरी में कैसे करे गुलाब की पौधे की देखभाल

18 Jan 2026 18:16:02


नई दिल्ली।गुलाब घरों की सुंदरता बढ़ाने के लिए लगाया जाता है। गुलाब लगाने से घर की सुंदरता तो बढ़ती ही है, साथ ही इसकी खेती से बेहतर कमाई भी हो रही है। इसकी विभिन्न किस्में किसी भी स्थान की शोभा बढ़ा देती हैं। सर्दियों का मौसम गुलाब के लिए सबसे अनुकूल माना जाता है,क्योंकि इस समय पौधा अपनी पूरी क्षमता और सुंदरता के साथ खिलता है। अगर आपके गुलाब के पौधे में कलिया नहीं आ रही है। फूल का साइज छोटा है तो आप अपने गार्डन में गुलाब की पौधे लगा सकते है।

दिसंबर जनवरी में पौधे की छटाई करें

दिसंबर जनवरी के महीना आते ही आपके पौधे सूखने लगते है। सूखी टहनियों और पीले पत्तो को काटकर हटाना जरुरी होता है। इससे नई शाखाएं तेजी से बढ़ती हैं और जितनी ज्यादा नई टहनियां होंगी, फूलों की संख्या उतनी ही अधिक होगी।

ज्यादा फूल के लिए धूप है जरुरी

गुलाब के पौधे को धूप बहुत पसंद है। सर्दियों में सूरज की रोशनी कम हो जाती है, इसलिए पौधे को ऐसी जगह रखें जहां उसे दिन में कम से कम 56 घंटे की सीधी धूप मिले। अगर पौधा छाया में रहेगा, तो उसमें केवल पत्तियां बढ़ेंगी और फूल नहीं आएंगे।

ज्यादा पानी नहीं दें

ठंड के दिनों में गुलाब के पौधों को ज्यादा पानी देना उचित नहीं है जड़ें सड़ने लगती हैं। गुलाब की मिट्टी हमेशा 'नम' होनी चाहिए, न कि पूरी तरह 'गीली' अगर ऊपरी सतह सूखी लगे तभी पानी दें।

गुलाब के पौधे में उर्वरक का रखे ध्यान

गुलाब के पौधे में उर्वरक का ध्यान रखना काफी अहम होता है। ठंड के दिनों में पौधे कमजोर हो जाते है। जिसमें उर्वरक देना बेहतर माना जाता है। पौधे में जैविक खाद के अलावा नाइट्रोजन भी देना चाहिए। सर्दियों में सरसों की खली को पानी में भिगोकर उसका लिक्विड फर्टिलाइजर बनाकर हर 15 दिन में एक बार मिट्टी में डालें।

 

 

 

 

 

 

 


Powered By Sangraha 9.0