पटना में पांच फरवरी से आठ फरवरी तक आयोजित होगा बागवानी महोत्सव

19 Jan 2026 10:36:22

पटना।बिहार के औरंगाबाद जिले में आधुनिक कृषि और बागवानी को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है।खासकर उद्यान निदेशालय द्वारा किसानों को बेहतर उत्पादन के लिए प्रोत्साहित कर किसानों को और भी बेहतर करने के लिए प्रेरित किया जाता है। बता दें कि बेहतर उत्पादन के लिए किसानों को प्रोत्सहित करने के उदेश्य से पटना के गांधी मैदान में राज्य स्तरीय बागवानी महोत्सव का आयोजन किया जाना है

अपने उत्पादन का प्रदर्शन करेंगे किसान

औरंगाबाद जिले के कई किसान अपने-अपने उत्पादन को लेकर बागवानी महोत्सव में शामिल होंगे। औरंगाबाद जिला के उद्यान पदाधिकारी डॉ श्रीकांत ने बताया कि औरंगाबाद जिला से विभिन्न तरह के 75 उत्पादन के साथ किसानों को शामिल करने का लक्ष्य रखा गया है।

विजेता किसान को मिलेगा पुरस्कार

कृषि अधिकारियों ने कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार, एटीएम व बीटीएम को राज्य स्तरीय महोत्सव को लेकर किसानों को जानकारी देने का निर्देश दिया है. डीएचओ ने बताया कि प्रदर्शनी में विजेता प्रतिभागी किसान को 5000 रू दूसरे स्थान पर आने वाले किसान को 4000 रुपया तथा तीसरे स्थान पर आने वाले किस को 3000 रुपया पुरस्कार के रूप में प्रदान किया जायेगा।


Powered By Sangraha 9.0