सूखे के कारण बागवानों की बढ़ी परेशानी, नर्सरी में नहीं बिक रहे है पौधे

19 Jan 2026 17:02:30

शिमला।बागवानों की भी चिंता बढ़ गई है कि अगर बारिश नहीं हुई तो समय से पहले ही फलदार पेड़ों में फूल आ जाएंगे। समय से पहले फूल आने के कारण आने वाले समय में फसल भी काफी प्रभावित होगी। वहीं, बागवानी विभाग द्वारा भी इन हालातों को लेकर अपनी चिंता व्यक्त की गई है। क्योंकि जनवरी महीने के बाद तापमान में वृद्धि होने लगती है और तापमान में वृद्धि होने के साथ ही फलदार पेड़ भी सुप्त अवस्था से बाहर आ जाते हैं। ऐसे में बारिश का होना बेहद जरूरी है, ताकि पेड़ पौधों को उचित नमी मिल सके और अर्ली फ्लावरिंग भी पेड़ों पर न हो सके।

सूखे ने बढ़ाई बागवानों की परेशानी

बागवानों के अनुसार, समय पर बारिश न होने के चलते बगीचों से नमी गायब हो गई है और बागवान नए पौधों की भी रोपाई नहीं कर पा रहे हैं। इसका सीधा नुकसान नर्सरी संचालकों को भी उठाना पड़ रहा है। साल 2025 में बरसात के मौसम में बारिश काफी अधिक हुई और बागवानों को उम्मीद थी कि सर्दियों में भी बर्फबारी अच्छी होगी।

पौधे की खपत कम

नर्सरी संचालकों के द्वारा भी विभिन्न फलदार पौधे बोए गए थे। जिला कुल्लू की अगर बात करें तो यहां पर 200 से अधिक नर्सरियां पंजीकृत हैं। लेकिन, उनकी नर्सरी में 70% स्टॉक ऐसे ही पड़ा हुआ है। क्योंकि बारिश न होने के चलते बागवान भी नर्सरी से स्टॉक नहीं खरीद रहे हैं।
Powered By Sangraha 9.0