जनवरी के सर्द मौसम में गार्डन में लगे पौधे की कैसे करें देखभाल

02 Jan 2026 13:30:25

नई दिल्ली।सर्दियों के मौसम में ज्यादातर पौधे निष्क्रिय अवस्था में चले जाते हैं, जिससे उनकी बढ़वार पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। इसलिए ठंड के मौसम में पौधों को हमेशा की तरह पर्याप्त मात्रा में पानी देने से बचना चाहिए। ऐसा करने से पौधे मर भी सकते हैं। इसलिए ठंड के मौसम में पौधों को तभी पानी देना चाहिए, जब जरूरत हो। आज आपको बताने वाले है की आप किस प्रकार सर्दियों के दिनों में पौधों की देखभाल कर सकते है।

3-5 इंच मोटी परत से मल्चिंग करें

जनवरी के महीने में तापमान कम होने के कारण मिट्टी में नमी हमेशा बनी रहती है। इसी वजह से पौधे में मल्चिंग बेहद जरूरी होती है।मल्चिंग पौधों के आस-पास की अतिरिक्त नमी को सोखकर मिट्टी में तापमान को बनाएं रखती है और पौधों की जड़ों को पर्याप्त गर्माहट प्रदान करती है।

धूप का रखे ध्यान

जनवरी में पौधों को ठंड लगने से अधिक खतरा होता है। इसलिए पौधों को घर के अंदर रखा जाता है। क्योंकि घर के बाहर अपेक्षाकृत तापमान बेहद कम होता है। इस लिए आप अपने घर में खिड़की के पास पौधे आसानी से लगा सकते है। ताकी पौधे में पर्याप्त धूप मिल सके।

गमले को उठाकर धूप वाले स्थान पर रखे

जनवरी के महीने में अधिक धूप होने के कारण आप गमले को उठाकर धूप वाले स्थान पर रख सकते है। लेकिन गार्डन की मिट्टी में या किसी बड़े आकार के गमले में लगे हुए पौधों को स्थानांतरित करना नामुमकिन होता है। इसलिए सर्दियों के मौसम में गार्डन में लगे हुए पौधों को किसी कवर से ढंक देना चाहिए। आउटडोर पौधों को पॉलीथिन, फैब्रिक प्लांट कवर, कार्डबोर्ड बॉक्स या प्लास्टिक बॉक्स से कवर कर सकते हैं।

 

 

 

 

 

 


Powered By Sangraha 9.0