स्ट्रॉबेरी और ड्रैगन फ्रूट की बागवानी से अपना भविष्य संवार सकते है बागवान

02 Jan 2026 12:45:25

नई दिल्ली।बागवानी विभाग की ओर से लगाए गए शिविर में अधिकारियों ने खेतों में पहुंचकर किसानों की फसलों का परीक्षण, निरीक्षण कर तकनीकी मार्गदर्शन प्रदान किया। राज्यसभा सदस्य एवं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सत शर्मा, सांसद जुगल किशोर शर्मा, विधायक मोहन लाल भगत, निदेशक बागवानी जम्मू गुल सईद, मुख्य बागवानी अधिकारी जम्मू आरके कोतवाल, उद्यान विकास अधिकारी अखनूर संदीप शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने शिविर में शिरकत की। किसानों को स्ट्रॉबेरी और ड्रैगन फ्रूट जैसी उच्च मूल्य वाली नकदी फसलों की वैज्ञानिक खेती, उन्नत पौध किस्मों, सिंचाई प्रबंधन, रोग एवं कीट नियंत्रण तथा उत्पादन बढ़ाने की आधुनिक तकनीकों की जानकारी दी गई। अधिकारियों ने किसानों को बताया कि इन फसलों के माध्यम से कम भूमि और सीमित जल संसाधनों में भी अच्छी आमदनी अर्जित की जा सकती है।

बागवानों ने साझा की सफलता की कहानी

 इस अवसर पर प्रगतिशील किसान सत पाल शर्मा ने अपनी सफलता की कहानी साझा करते हुए बताया कि उन्होंने पारंपरिक खेती को छोड़कर स्ट्रॉबेरी और ड्रैगन फ्रूट की खेती अपनाई। जिससे उन्हें लाखों रुपये की आय प्राप्त हुई। उन्होंने कहा कि समय पर तकनीकी मार्गदर्शन, गुणवत्तापूर्ण पौध सामग्री और सरकारी योजनाओं के सहयोग से किसान अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत बना सकते हैं।

 

 

 

 


Powered By Sangraha 9.0