
नई दिल्ली।हिमाचल प्रदेश के स्वीट ऑरेंज बागवानों को उनकी उपज की सप्लाई दूसरे प्रदेशों में किए जाने से बड़ी राहत मिली है। जिससे बागवानों को ज्यादा भाव मिलने का रास्ता तो साफ हो गया है। स्वीट ऑरेंज और उनकी उपज को खेत में पड़े रहने से सड़ने का खतरा भी कम हो गया है। एचपी शिवा परियोजना के तहत आज हिमाचल से पहली बार 70 क्विंटल स्वीट ऑरेंज की ऐतिहासिक खेप बाहर भेजी गई।
एचपी शिवा परियोजना में ऐतिहासिक उपलब्धि
आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश की एचपी शिवा परियोजना के अंतर्गत फल उत्पादन और विपणन के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज की गई है। पहली बार प्रदेश से लगभग 70 क्विंटल उच्च गुणवत्ता वाले स्वीट ऑरेंज की एकमुश्त खेप हरियाणा के पिंजौर स्थित महाजन फ्रूट कंपनी, जिला पंचकूला को सफलतापूर्वक भेजी गई। यह अवसर इसलिए भी खास है क्योंकि इससे पहले हिमाचल से इतनी बड़ी मात्रा में स्वीट ऑरेंज को एक साथ व्यावसायिक विपणन के लिए बाहर नहीं भेजा गया था।
महाजन फ्रूट कंपनी ने सबसे बड़ा ऑर्डर लिया
एचपी शिवा परियोजना के लाभार्थी बागवान ने महाजन फ्रूट कंपनी जैसी प्रतिष्ठित मार्केटिंग एजेंसी को पहली बार इतनी बड़ी मात्रा में स्वीट ऑरेंज की आपूर्ति होना परियोजना की सफलता को दर्शाता है। उन्होंने बताया कि यह उपलब्धि किसानों के विश्वास,वैज्ञानिक मार्गदर्शन और संगठित विपणन व्यवस्था का प्रत्यक्ष परिणाम है, जिससे भविष्य में किसानों को बेहतर दाम और स्थायी बाजार मिलने का रास्ता खुलेगा।