
नई दिल्ली।दिल्ली में लागातार प्रदूषण के कारण लोगों की हालत खराब हो गई थी। लेकिन आज दिल्लीवासियों को प्रदूषण से राहत मिलती हुई दिख रही है। साढ़े तीन महीने बाद दिल्ली की हवा में सुधार दिखाई दे रही है। इस सर्दी के सीजन में अधिकतर दिन प्रदूषित हवा की मार झेली है। जिसके बाद दिल्ली का एक्यूआई आज 152 दर्ज किया गया। इससे पहले शनिवार को भी एक्यूआई मध्यम श्रेणी में 192 दर्ज हुआ था।
तीन इलाकों में AQI खराब
बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार को हुई तेज बारिश के कारण हवा की दिशा बदलने व गति तेज होने से खतरनाक प्रदूषित हवा के लंबे दौर से राहत मिली है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार दिल्ली के अधिकतर इलाकों में एयर क्वालिटी मध्यम स्तर पर दर्ज की गई। आनंद विहार में 220, पूसा में 203 और वजीरपुर में 223 एक्यूआई रहा।
दिल्ली मे 103 दिनों बाद AQI कम
दिल्ली में 103 दिनों के बाद शनिवार को मध्यम स्तर पर एयर क्वालिटी दर्ज की गई। सेंटर फोर रिसर्च ऑन इनर्जी एंव क्लीन एयर ’ द्वारा किए गए एक विश्लेषण के अनुसार, राजधानी में आखिरी बार 13 अक्तूबर 2025 को'मध्यम' वायु गुणवत्ता दर्ज हुई थी। आपको बता दें कि दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में