
नई दिल्ली।सुबह में गार्डन में टहलना सबको अच्छा लगता है। लेकिन जब पौधे में कम फूल दिखाई दे तो आपको उदास होने की जरुरत नहीं है। कम फूल आने के बाद भी पौधे में ज्यादा फूल लाने के लिए कई उपाए की जा सकती है। आपकी रसोई में रोज निकलने वाला किचन वेस्ट ही पौधों के लिए सबसे बढ़िया नेचुरल खाद बन सकता है।
क्यों मुरझा जाते हैं फूल और रुक जाती है ग्रोथ
अक्सर ऐसा देखा जाता है कि पौधों को पानी, धूप और देखभाल मिलने के बावजूद फूल नहीं आते या जल्दी मुरझा जाते हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह मिट्टी में पोषक तत्वों की कमी होती है। ठंड के मौसम में यह समस्या और बढ़ जाती है। मिट्टी की ताकत कमजोर होने लगती है, जिससे पौधे अंदर से कमजोर हो जाते हैं।
तैयार करे नेचुरल खाद
आलू के छिलके किचन वेस्ट का ऐसा हिस्सा हैं, जो पौधों के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। आलू लगभग हर घर में रोज इस्तेमाल होता है। उसके छिलकों को फेंकने की बजाय अगर पौधों में डाला जाए, तो यह मिट्टी की उर्वरता बढ़ाने का काम करता है। इन छिलकों में पोटेशियम, मैग्नीशियम, जिंक जैसे जरूरी पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो फूलों और पत्तियों की ग्रोथ में मदद करते हैं।