गमले की मिट्टी में लगे कीड़े या चिंटियों को कैसे सफाया करें

    26-Jan-2026
Total Views |


नई दिल्ली।गमले में लगे पौधे को नुकसान तब होने लगती है, जब मिट्टी में चींटियां, मिलीपीड, सफेद कीड़े या छोटे-छोटे कीट पनपने लगते हैं। ये न सिर्फ मिट्टी को नुकसान पहुंचाते हैं, बल्कि धीरे-धीरे पौधे की जड़ों को भी कमजोर कर देते हैं। कई बार पौधा स्वस्थ दिखते हुए अचानक मुरझा जाता है और वजह यही मिट्टी में छिपे कीड़े होते हैं। इसके लिए अगर रासायनिक दवाओं के बजाए अगर घरेलू और प्राकृतिक उपाय अपनाए जाएं तो पौधे सुरक्षित और मिट्टी उपजाऊ बनी रहती है। तो आज आपको बताने वाले है कि कैसे आप पौधों को हरा-भरा रख सकते हैं।

नीम के पानी का प्रयोग करें

नीम सर्दियों में मिट्टी और पौधे को कीट से बचाता है। नीम की पत्तियों को 1520 मिनट तक पानी में उबालें और ठंडा होने पर उस पानी को मिट्टी और पौधे की जड़ों के पास स्प्रे करें। यह फंगस ग्नैट, सफेद कीड़े और हानिकारक बैक्टीरिया को खत्म करता है।

 दालचीनी पाउडर डालें

दालचीनी एक अच्छा मशाला माना जाता है, यह मिट्टी के लिए भी बहुत फायदेमंद है। इसकी थोड़ी-सी मात्रा मिट्टी में डालने से कीटों की वृद्धि रुक जाती है।

हल्दी पाउडर अच्छा कीटनाशक

हल्दी में एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण होते हैं। मिट्टी की ऊपरी परत पर हल्का हल्दी पाउडर छिड़कें। यह फंगस और कीड़ों की वृद्धि को रोकता है

मिट्टी को धूप में सुखाना

मिट्टी में अगर ज्यादा संक्रमित हो गई है। तो उसे धूप में फैलाकर 23 दिनों तक सुखाएं। धूप की गर्मी मिट्टी में मौजूद कीड़े, अंडे और हानिकारक बैक्टीरिया को मार देती है।

सरसों खली का पानी

सरसों खली को 23 दिन पानी में भिगोकर उसका घोल तैयार करें और मिट्टी में डालें। यह घोल कीड़े मारने के साथ-साथ पौधे को पोषण भी देता है।