जनवरी में लगाए इन फलों के पौधे, होगी बंपर उत्पादन

26 Jan 2026 16:46:33


नई दिल्ली।जनवरी का महीना अमरूद और अन्य फलों की खेती के लिए अहम माना जाता है। अगर आप भी अपने खेत या गार्डन में फलों की बागवानी लगाना चाहते है तो यह समय आपके लिए काफी अहम माना जाता है । इस दौरान फलों की जड़ तक नमी बनी रहती है। बगीचे के शौक रखने वाले लोगों के लिए जनवरी का महीना काफी अहम माना जाता है। खेत की मेड़ और खाली पड़ी जमीन का इस्तेमाल कर इन 5 पौधों से मोटा मुनाफा कमा सकते हैं।

पपीता

अगर आप कम समय में कमाई शुरू करना चाहते हैं, तो पपीता सबसे बेहतर चुनाव है। जनवरी में लगाने पर मात्र 5-6 महीने में फल आने लगते हैं। इसे मेड़ों पर आसानी से लगाया जा सकता है और इसकी लागत बेहद कम आती है।

स्ट्रॉबेरी

स्ट्रॉबेरी केवल ठंडे इलाकों के लिए काफी अहम है। तकनीक की मदद से इसे कहीं भी उगाया जा सकता है। लगाने के 40 से 60 दिनों के भीतर पैदावार शुरू हो जाती है।

आंवला

आंवले को जनवरी में लगाया जाता है। आंवले के पौधे कम देखभाल करने से भी तैयार हो जाता है। औषधीय गुणों के कारण आयुर्वेदिक कंपनियां इसे हाथों-हाथ खरीदती हैं।

अमरूद

अमरूद एक ऐसा फल है जिसकी डिमांड बाजार में हमेशा बनी रहती है। पौधा लगाने के 12 से 18 महीने बाद फल देने लगता है। अच्छी धूप और जल निकासी वाली मिट्टी में असानी से अमरूद तैयार की जा सकती है।

नींबू

नींबू का पौधा खेत की मेड़ या घर के गमले, दोनों जगह कामयाब है। एक बार पौधा तैयार हो जाए करीब 2-3 साल, तो यह सालभर फल देता है।
Powered By Sangraha 9.0