लखनऊ।राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान के वनस्पति उद्यान में दो दिवसीय गुलाब एवं ग्लैडिओलस प्रदर्शनी का भव्य शुभारंभ किया गया। केंद्रीय लॉन में आयोजित इस प्रदर्शनी का उद्घाटन राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी, नई दिल्ली के अध्यक्ष प्रो. प्रदीप कुमार जोशी ने किया। इस अवसर पर सीएसआईआर-सीडीआरआई, लखनऊ की निदेशिका डॉ. राधा रंगराजन और एनबीआरआई के निदेशक डॉ. अजित कुमार शासनी भी मौजूद रहे।
गुलाब एवं ग्लैडियोलस की प्रदर्शनी आठ वर्गों में विभाजित
प्रदर्शनी संयोजक डॉ. के.जे सिंह ने बताया कि इस वर्ष गुलाब एवं ग्लैडियोलस की प्रदर्शनी को आठ वर्गों में विभाजित किया गया है। इनमें कट फ्लॉवर, स्पेसिमन ब्लूम्स, पुष्प सज्जा, गमलों में लगे पौधे और फोटोग्राफी जैसी प्रतियोगिताएं शामिल हैं।
गुलाब और ग्लैडियोलस की जानकारी दी गई
प्रदर्शनी में सीएसआईआर-एनबीआरआई द्वारा विकसित हर्बल उत्पाद, सूक्ष्मजैविक प्रौद्योगिकी, बोन्साई, कैक्टस और संकटग्रस्त पौधों की जानकारी भी आमजन के लिए रखी गई है। ‘पौधे एवं प्रदूषण’ विषय पर जागरूकता कॉर्नर के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण और प्रदूषण प्रबंधन में पौधों की भूमिका को सरल तरीके से समझाया जा रहा है।