जयपुर।आज के बदलते समय में राजस्थान के किसान फूलों की खेती से बेहतर कमाई कर रहे है। सूखा और रेगिस्तानी राज्य माना जाता है, लेकिन अब यहां के किसान परंपरागत फसलों के साथ-साथ फूलों की खेती से भी अच्छी आमदनी कमा रहे हैं। राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही फ्लोरीकल्चर सब्सिडी योजना, जिसके तहत किसानों को गुलाब, गेंदा, रजनीगंधा, ग्लैडियोलस और अन्य फूलों की खेती के लिए आर्थिक मदद दी जा रही है।
इन फूलों की खेती से मिलती है बढ़ावा
राजस्थान सरकार फूलों की खेती पर सहायता कर रही है। बता दें कि सरकार इन फूलों की खेती जैसे गुलाब, गेंदा, रजनीगंधा, चमेली, लिली और ग्लैडियोलस की खेती पर सहायता दे रही है।
राज्य सरकार दे रही है बढ़ावा
राजस्थान सरकार किसानों की आय बढ़ाने और खेती को विविध बनाने के लिए बागवानी और फूलों की खेती को लगातार प्रोत्साहित कर रही है। कम समय में तैयार होने वाली यह फसल किसानों को जल्दी नकद आमदनी देने में मदद करती है। जिसके कारण प्रदेश की सरकार ने फूलों की खेती को सब्सिडी योजनाओं में शामिल किया है।