लखनऊ में आयोजित स्वदेशी फल, सब्जियों और फूलों की प्रदर्शनी में भाग लेने के लिए 30 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन

27 Jan 2026 08:14:06

लखनऊ।उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में राजभवन में हर साल फल, सब्जी और पुष्प प्रदर्शनी आयोजित की जाती है। इस साल 6 से 8 फरवरी तक फल, सब्जी और पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन होगा। उत्तर प्रदेश के उद्यान विभाग द्वारा आयोजित इस प्रदर्शनी में प्रदेश भर के उद्यानों की विभिन्न श्रेणियों में प्रतियोगिताएं होंगी।

प्रतियोगिताएं में भाग लेने के लिए 30 तक आवेदन

अगर आप उत्तर प्रदेश की राजभवन में आयोजित फल, सब्जी और पुष्प प्रदर्शनी में अपने उत्पादन का प्रदर्शन कराना चाहते है तो आपके लिए यह खास मौका है। इच्छुक लोग 16 जनवरी से 30 जनवरी 2026 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

जाने ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया

प्रदर्शनी में भाग लेने के इच्छुक उद्यान और गृहवाटिका प्रेमी 16 जनवरी 2026 से 30 जनवरी 2026 तक दोपहर 3:00 बजे तक ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं। निर्धारित समय के बाद आए आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा। पंजीकरण के लिए ऑनलाइन पोर्टल उपलब्ध है।आवेदन के लिए UP Lucknow Flower Show की वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं।
Powered By Sangraha 9.0