कम खर्चे में ड्रैगन फ्रूट की बागवानी कर लाखों कमा रहा है यह किसान

04 Jan 2026 12:30:05

नई दिल्ली।बिहार के अधिकांश हिस्सों में किसान धान,गेहूं की खेची क छोड़कर कृषि बागवानी की ओर बढ़ रहे है। बागवानी से बागवानों को बेहतर लाभ हो रहा है। किशनगंज जिले के ठाकुरगंज के रहने वाले ग्रेजुएट किसान नागराज नखत ने अपनी 12 वर्षों की विशेषज्ञता और नई सोच से एक अलग राह चुनकर ड्रैगन फ्रूट की बागवानी शुरु की।

बिहार में हो रही है ड्रैगन फ्रूट की खेती

बिहार की मिट्टी सोना उगल सकती है उन्होंने महसूस किया कि अगर किसान को अपनी आमदनी बढ़ानी है, तो उसे लीक से हटकर सोचना होगा उन्होंने अपनी बंजर और खाली पड़ी जमीन पर 'ड्रैगन फ्रूट' जैसे विदेशी फल की खेती शुरू करने का साहस दिखाया, जो न केवल सेहत के लिए अच्छा है बल्कि बाजार में इसकी कीमत भी बहुत अधिक है

किशनगंज के किसान ने किया कमाल

नागराज ने वैज्ञानिक तरीके को अपनाते हुए पौधों के बीच की दूरी 3 फीट × 3 फीट रखी है, जिससे एक एकड़ में लगभग 600 खम्बे पर 2400 पौधे लगाए जा सकते हैं. ऊपर लगा हुआ गोल टायर पौधे की टहनियों को चारों तरफ फैलने में मदद करता है।

टायर मॉडल से बंपर कमाई

इस खेती का सबसे बड़ा फायदा इससे होने वाली शानदार कमाई है। ड्रैगन फ्रूट के एक पौधे से औसतन 5 से 6 किलो फल मिलते हैं। अगर एक एकड़ में 2400 पौधे लगाए जाएं और बाजार में भाव 80 से 100 रुपये प्रति किलो भी मिले, तो साल भर में 12 लाख रुपये से ज्यादा की कमाई हो सकती है।

 

 

 

 


Powered By Sangraha 9.0