दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण का कहर, AAP ने किया प्रदर्शन

06 Jan 2026 18:06:07

नई दिल्ली। दिल्ली एनसीआर की हवा अभी भी खराब क्षेणी में बरकरार है। सोमवार को हवा की गुणवत्ता में मामूली सुधार देखने को मिला था। लेकिन आज फिर से एयर क्वालिटी में गिरावट दर्ज की जा रही है। मंगलवार सुबह 5 बजे दिल्ली का औसत एक्यूआई 279 दर्ज किया गया। जिसे खराब की श्रेणी में माना जाता है। इस दौरान 19 निगरानी केंद्रों में 300 पार AQI दर्ज किया गया। सुबह के समय कई इलाकों में धुंध और कोहरे की परत छाई रही। जिससे विजिबिलिटी में भी कमी दर्ज की गई।

गाजियाबाद में 300 पार AQI

गाजियाबाद में हवा जहरीली बनी हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के समीर ऐप के अनुसार, आज सुबह नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 293 एक्यूआई दर्ज किया गया। जिसे खराब श्रेणी में माना जाता है। इस दौरान सेक्टर-62 में AQI 245, दर्ज किया गया।

प्रदूषण के लेकर आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन

दिल्ली प्रदूषम के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भी प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण खिलाफ नेता प्रतिपक्ष के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। नेता प्रतिपक्ष आतिशी के नेतृत्व में विधायकों ने जहरीली हवा को लेकर भाजपा सरकार के खिलाफ की जमकर नारेबाजी की।

 

 

 

 

 

 


Powered By Sangraha 9.0