आज से शुरु हुई बागवानी अधिकारियों की कार्यशाला

08 Jan 2026 15:32:43


नई दिल्ली।हरियाणा के चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के सहयोग से महराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय की ओर से केंद्रीय मृदा लवणता अनुसंधान संस्थान में 8 व 9 जनवरी को बागवानी अधिकारियों की कार्यशाला आयोजित होगी। इसमें प्रदेशभर के बागवानी अधिकारी शामिल होंगे। इसकी अध्यक्षता एमएचयू के कुलपति प्रो. सुरेश मल्होत्रा करेंगे। कुलपति प्रो. सुरेश ने बताया कि कार्यशाला में मुख्य अतिथि कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा रहेंगे। इस कार्यालय में विकसित तकनीकी के साथ-साथ विभिन्न राज्यों से आए बागवानी संबंधित समस्याएं, आगामी अनुसंधान के लिए चर्चा का विषय रहेगा। इसमें फल सब्जियां, मसाले, फूलों की खेती, कटाई के बाद प्रबंधन, पौध संरक्षण और प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन प्रौद्योगिकियों पर प्रस्तुति होंगी।

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय सेमिनार का करता है आयोजन

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार, नियमित रूप से सेमिनार, किसान मेले और कृषि-उद्यमिता कार्यक्रम आयोजित करता है, जो किसानों और वैज्ञानिकों के बीच संवाद, नई तकनीक के प्रसार, और कृषि-पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण मंच प्रदान करते हैं। विश्वविद्यालय का उद्देश्य किसानों को आधुनिक कृषि पद्धतियों, फसल विविधीकरण और संसाधनों के बेहतर प्रबंधन की जानकारी देना है, और यह 'कृषि मेले' जैसे बड़े आयोजनों के माध्यम से किया जाता है, जो राज्य में अपनी तरह का सबसे बड़ा मेला है।
Powered By Sangraha 9.0