रांची में द रोज सोसाइटी ऑफ इंडिया के तत्वधान में सजेगा गुलाब की अनोखा संसार

08 Jan 2026 12:08:53


नई दिल्ली।द रोज सोसाइटी ऑफ रांची द्वारा 102वीं गुलाब प्रदर्शनी का आयोजन 11 जनवरी को रांची क्लब हाल में किया जाएगा। इस प्रद्रशनी में गुलाब के फूलों का अनोखा संसार सजेगा। अगर आप भी गुलाब प्रेमी है तो आपके लिए यह बेहतर मौका है। इस अवसर पर गुलाबों की रंग-बिरंगे संसार तो देखने को मिलेगा ही इसके साथ राज्य के कलाकार द्वारा सृजित कलाकृतियों के प्रादर्श भी सम्मिलित होंगे। प्रतिभागियों को अपने गुलाब की वैरायटी का नाम भी लिखना है।

आम लोगों के प्रवेश निशुक्ल

आमलोगों के लिए प्रदर्शनी 11 जनवरी को दोपहर 12:30 बजे से शाम 6 बजे तक खुली रहेगी। सोसाइटी के चेयरमैन गणेश मुंजाल के अनुसार दर्शकों के लिए प्रदर्शनी में प्रवेश फ्री है। इस अवसर पर देश के अलग-अलग हिस्से से गुलाब के विभिन्य प्रकार देखने को मिलेगा।

विजेताओं को पुरस्कार वितरित किया जाएग

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि 3:30 बजे प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे एवं विजेताओं को पुरस्कार वितरित करेंगे। वैयक्तिक, संस्थागत एवं पार्क, भारतीय गुलाब, लघु उत्पादक एवं नए लोग, विद्यालय, गुलाब सज्जा, गुलाब चित्रकारी, कशीदाकारी, गुलाब छायाचित्र एवं शिल्प, माला पुष्प गुच्छ आदि प्रदर्शनी का दीदार करेंगे।
Powered By Sangraha 9.0