करें हाइब्रिड पपीता की बागवानी, होगी बेहतर पैदावार और कमाई

09 Jan 2026 14:15:50


नई दिल्ली।आज के बदलते समय में किसान बागवान बागवानी कर बेहतर मुनाफा कमा रहे हैं। आज आपको पपीते की बागवानी करने की विधि बताते है, की कैसे आप पपीते की बागवानी से बेहतर मुनाफा कमा सकते है। हम बात कर रहे हैं हाइब्रिड पपीते की खेती की जो तेजी से किसानों के बीच काफी लोकप्रिय हो रही है। साथ ही कम समय में कम लागत में किसान हाइब्रिड पपीते की खेती से अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।

आधे एकड़ पपीता लगाने में 20 हजार की लागत

किसान अगर आधे एकड़ भूमि में हाइब्रिड पपीता लगाते है, तो वह 20 से 25 हजार रुपये की लागत में पूरी फसल तैयार कर सकते हैं। इसमें पौधों की खरीद, खाद, सिंचाई और देखभाल का खर्च शामिल है। वहीं, एक फसल से डेढ़ लाख से दो लाख रुपये तक का मुनाफा आसानी से हो जाता है।

8 से 9 महीने बाद फल आने लगता है

हाइब्रिड पपीता में रोपाई के 8 से 9 महीने बाद ही फल आना शुरु हो जाते हैं। इसके बाद किसान लंबे समय तक लगातार तुड़ाई कर सकते हैं।इससे किसानों की आय में भी इजाफा होता है और आर्थिक स्थिति मजबूत होती है।

कैसे करे खेतों की देखभाल

पपीते की खेती के लिए बागवान अगर हल्की दोमट मिट्टी, अच्छी जल निकासी और समय-समय पर सिंचाई करते हैं, तो इस फसल से अच्छा उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ ही पपीते की खेतों में जल्द ही कीट लगते है इसके लिए समय-समय पर कीटनाशक और उर्वरक का उपयोग करना चाहिए।
Powered By Sangraha 9.0