
नई दिल्ली।दिल्ली एनसीआर में लोगों को प्रदूषण से राहत नहीं मिल रही है। यहां के लोगों के प्रदूषण के साथ-साथ सर्दी की भी दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। कड़ाके की सर्दी के बीच दिल्ली में शुक्रवार सुबह हल्की बारिश हुई। दिल्ली के कई इलाकों में बारिश होने से लोगों की कंपकंपी छूट गई और ठिठुरन बहुत ज्यादा बढ़ गई है।
वाहन चालक इंडिकेटर जलाकर चल रहे है
दिल्ली समेत एनसीआर को लोगों को आज कोहरे ने भी मुश्किले बढ़ा दी है। अर्ली मॉर्निंग कोहरा होने की वजह से विजिबिलिटीकम रही, जिस वजह से हाईवे पर वाहन रेंगते नजर आए। इस दौरान वाहन चालकों को लाइट और इंडिकेटर जलाकर ही चलना पड़ा।
कई इलाकों में एक्यूआई बहुत खराब
दिल्ली एनसीआर के कई इलाके में हवा बहुत खराब है।केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, आज सुबह सात बजे आनंद विहार दिल्ली में एक्यूआई 385 दर्ज किया गया, जबकि बवाना में 276 रिकॉर्ड किया गया। चांदनी चौक में 335, द्वारका में 346, आईजीआई एअरपोर्ट 252, आईटीओ दिल्ली 307, जहांगीरपुरी 340, मुंडका 326, विवेक विहार 368, वजीरपुर 336 रिकॉर्ड किया गया।