Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
शिमला: हिमाचल प्रदेश के बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी एचपी शिवा परियोजना की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि सरकार किसानों के हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। किसानों की आय बढ़ाने और उन्हें आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए 1292 करोड़ रुपये की इस परियोजना को तेज़ी से क्रियान्वित किया जा रहा है।
मंत्री ने बताया कि परियोजना के तहत बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, सोलन, सिरमौर और ऊना जिलों के 28 ब्लॉकों में 6000 हेक्टेयर कृषि भूमि को विकसित किया जा रहा है। इसमें अमरूद, संतरा, लीची और पलम जैसी फलों की खेती को बढ़ावा दिया जाएगा, जिससे 15,000 से अधिक किसान परिवारों को लाभ मिलेगा। साथ ही, किसानों को उनके उत्पादों के लिए उचित बाज़ार भी उपलब्ध कराया जाएगा।
इसे भी पढ़ें: आजमगढ़: सरकार ने बागवानी के लिए अनुदान तीन गुना बढ़ाया
मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे गुणवत्ता से समझौता किए बिना परियोजना को तय समय पर पूरा करें। उन्होंने फील्ड निरीक्षण और फोटोग्राफी के माध्यम से प्रगति की निगरानी करने को कहा। इसके अलावा, पर्याप्त कार्यबल और मशीनरी तैनात करने के भी निर्देश दिए गए।
बागवानी मंत्री ने कहा कि किसानों को इस परियोजना के बारे में पूरी जानकारी दी जानी चाहिए ताकि वे अधिक से अधिक संख्या में इसका लाभ उठा सकें। उन्होंने किसानों के लिए उच्च गुणवत्ता वाली पौध उपलब्ध कराने पर भी जोर दिया।
बैठक में सचिव बागवानी सी. पालरासु, जल शक्ति विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और अन्य हितधारक उपस्थित रहे। मंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार किसानों और बागवानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है।