बिहार सरकार छत्त पर बागवानी को प्रोत्साहन देने के लिए 75 प्रतिशत अनुदान देगी

    24-Sep-2024
Total Views |

पटना: आप छत पर फल, सब्जी, फूल और औषधीय पौधे उगा सकते हैं। छत पर गमलों और फार्मिंग बेड में सब्जी और फूल लगाए जा सकते हैं। बिहार सरकार के कृषि विभाग ने छत पर बागवानी के लिए 2024-25 के वित्तीय वर्ष की योजना को मंजूरी दी है। इस योजना के तहत लाभार्थियों को 75 प्रतिशत अनुदान मिलेगा।

इस योजना का लाभ पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर और गया शहरों के लोग उठा सकते हैं। योजना के लिए सरकार ने 1.91 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की है। कोई भी व्यक्ति अधिकतम 5 यूनिट (यानी 150 गमलों) का लाभ ले सकता है।

इसे भी पढ़े: दिल्ली के हरे-भरे इलाकों में ओजोन प्रदूषण का असर अधिक

30 गमलों में मिट्टी और पौधा लगाने की लागत 10,000 रुपये है। इसमें लाभार्थी को 7,500 रुपये का अनुदान मिलेगा। यानी, लाभार्थी को सिर्फ 2,500 रुपये खर्च करने होंगे। वहीं, बेड फार्मिंग योजना की प्रति यूनिट लागत 50,000 रुपये है, जिसमें लाभार्थी को 37,500 रुपये का अनुदान दो किस्तों में मिलेगा।

अगर आप भी बिहार में रहते हैं और छत पर बागवानी का शौक रखते हैं, तो इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। इसके लिए बिहार बागवानी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://horticulture.bihar.gov.in पर जाएं। वहां ‘छत पर बागवानी’ के आवेदन लिंक पर क्लिक करें, फॉर्म भरें और अपने दस्तावेज़ अपलोड करें।