किसानों को मशरूम की खेती के लिए मिलेगा विशेष अनुदान

    09-Jan-2025
Total Views |

कुरुक्षेत्र: राज्य  सरकार किसानों की आय बढ़ाने और पारंपरिक खेती से हटकर लाभकारी बागवानी फसलों को अपनाने के लिए विशेष योजनाएं चला रही है। इस बात की जानकारी उपायुक्त नेहा सिंह ने दिया।  उन्होंने आगे कहा कि  किसानों को मशरूम उत्पादन और कंपोस्ट यूनिट लगाने पर 40 प्रतिशत तक का अनुदान दिया जा रहा है। मशरूम की मांग बढ़ती जार रही है लेकिन सही जानकारी नहीं होने के कारण किसान इसका भरपूर लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। मशरुम के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार पूरी कोशिश कर रही है।

मशरूम की खेती से किसान बहुत सरे फायदे उठा सकते हैं।  आज कल बाजार में इसकी मांग तेजी से बढ़ रही है। किसान फसल विविधीकरण के तहत इसे अपनाकर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। इसके लिए किसानों को एक्सपर्ट्स की सलाह लेनी ज़रूरी है ताकि वे अपने उत्पादन के साथ साथ अपनी आय भी बढ़ा सकें।

इसे भी पढ़ें: सिगार एंड रॉट रोग केला किसानों के लिए गंभीर चुनौती

इसके अलावा, खेती में आधुनिक उपकरणों के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए सरकार 20 एचपी तक के ट्रैक्टर पर 40 से 50 प्रतिशत तक का अनुदान दे रही है। साथ ही, एक पैक हाउस और प्याज भंडारण कक्ष के लिए 50 प्रतिशत तक की सहायता दी जाएगी। पावर टिलर और बिडर पर भी 40 से 50 प्रतिशत तक का अनुदान दिया जाएगा।

उपायुक्त ने कहा कि इन योजनाओं का लाभ लेने के इच्छुक किसान अधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। अनुदान की राशि विभागीय दिशा-निर्देशों के अनुसार प्रदान की जाएगी। सरकार की यह पहल किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने और खेती के नए तरीकों को अपनाने के लिए प्रेरित कर रही है।