Heavy snowfall continues in Himachal Pradesh these days

हिमाचल में भारी हिमपात के कारण सेब के पौधे में लग सकता है रोग

नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश में इन दिनों भारी बर्फबारी जारी है। इसका असर कृषि बागवानी पर पड़ रहा है। बागवानी में समस्याएं यह होती है कि पेड़ों में बर्फ जम जाती है इसके कारण पेड़ भारी जाती है और कमजोड़ टहनियां  और पत्ते टूट कर गिरने लगती हैं। बागवानी विभाग की ओर से सेब की खेती करने वाले बागवानों को सलाह जारी किया गया है। कि भारी हिमपात के कारण पौधों में जीवाणु का प्रकोप हो सकता है इसलिए लगातार पेड़ों की निगरानी करते रहें। पेड़ों को फंगस के संक्रमण से बचाने के लिए और पेड़ के टूटी और कटी हुई जगह पर बोर्डों का पेस्ट लगाएं।  इससे संक्रमण कम होता है।

यह भी पढ़े –हिमाचल सरकार बागवानों को दे रही सेब का पौधा, करीब 30 हजार लाभान्वित

हिमाचल प्रदेश में बीते दिनों हुई भारी बर्फबारी के बाद सोमवार देर रात को किन्नौर में तीन और लाहौल में एक जगह हिमस्खलन हुआ। प्रदेश के बागवानों को जरुरत से ज्यादा बर्फबारी से काफी परेशानी हो रही है। सेब के बागवानों बर्फबारी का इंतजार तो कर रहे थे लेकिन ज्यादा हिमपात से पेड़ के पत्ते सुखने लगे है।