बागवानी करने के लिए मार्च सबसे बेहतर
नई दिल्ली। बागवानी करने के लिए मार्च के महीना सबसे उत्तम माना जाता है। कहा जाता है वसंत ऋतु में फसलों की बुआई की तैयारी शुरू हो जाती है। अगर आप फूल पौधे लगाते है तो भी आपके लिए मार्च का समय सबसे उत्तम होता है। आज नर्सरी टुडे आपको बताने वाला है कि आप मार्च में कौन-कौन से पौधे लगा सकते हैं। वसंत ऋतु में सब्जिया, फल और सुगंधित पौधे जल्द तैयार होती है।
इन फलों की बागावानी के लिए मार्च बेहतर
यदि आप बरसात के मौसम में अमरूद से फल प्राप्त करना चाहते हैं तो उचित मात्रा में खाद और उर्वरक का प्रयोग करें। आम के पौधे लगाना चाहते हैं, तो मार्च का मौसम सबसे उत्तम माना जाता है। आप बौनी किस्म भी मार्च में लगा सकते हैं। जैसे आम्रपाली, आरुणि का और अंबिका, आम का पौधा लगाने के लिए कलम या ग्राफ्टिंग के द्वारा भी पौधे तैयार किए जाते हैं। पपीता मार्च में लगाने का समय होता है। पपीता की फसल में विषाणु जनित एवं फफूंद जनित रोग कम लगते है। इस समय अधिकांश किसान पपीता की नर्सरी की तैयारी करते हैं।
मार्च के महीने में सब्जियों का बेहतर उत्पादन किया जा सकता है। इसमें परंपरागत खेती के मुकाबले ज्यादा कमाई होती है। मार्च महीने में आप अनेक प्रकार की सब्जियां लगाकर अच्छा उत्पादन ले सकते हैं। मार्च में उगाई जाने वाली सज्बियों में टमाटर, खीरा, भिंडी, हरी मिर्च, बैंगन, नींबू इत्यादी।