एप्पल मिशन योजना में 20 फीसदी गिरावट
नई दिल्ली। उत्तराखंड के बागेश्वर में उद्यान विभाग पिछले दो सालों से जिले में एप्पल मिशन पर काम कर रहा है। इसमें 20 फीसदी गिरावट के कारण किसानों मन सेब की बागवानी से कम हुआ है। वर्ष 2023-24 में इस एप्पल मिशन के तहत जिले में कोई काम नहीं हुआ। जिले में बागवान परंपरागत तरीके से सेब की बागवानी करते है। बता दें कि जिलें में 2 साल पहले एप्पल मिशन शुरू किया है। वर्ष 2022-23 तक किसानों को सेब पर 80 प्रतिशत अनुदान बागवानों को दिया जाता था। अब 60 प्रतिशत ही अनुदान मिलता है।
बागेश्वर जिला बागवानी विभाग के अनुसार इस मिशन के तहत सेब के बागान में 12,00000 रुपये लागत आती है। इसमें 9,60000 रुपये उद्यान विभाग की ओर से अनुदान के रूप में दिए जाते थे। अब यह अनुदान कम हो गए है। जिले में अब वर्ष 2023-24 में एप्पल मिशन का कोई नया काम नहीं हो सका है।
उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के झूनी खलझूनी, कर्मी, बघर, सात रतबे, शामा, कौसानी इत्यादी क्षेत्रों में सेब की बागवानी की जाती है। जिला बागवानी विभाग के अनुसार पूरे बागेश्वर जिले में 4 एकड़ में सेब की बागवानी है। विभाग द्वारा क्षेत्र में सेब की बागवानी बढ़ाने के लिए लागातार प्रयास किया जा रहा है।