Farmers of Barabanki district of Uttar Pradesh are now earning better income from flower cultivation

नई तकनीक से गुलाब की खेती करते हैं बाराबंकी के किसान

नई दिल्ली।  उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के किसान अब फूल की खेती से बेहतर कमाई कर रहे हैं। इससे किसानों को अच्छा मुनाफा भी हो रहा है। फूल की खेती में किसानों का मेहनत भी कम लगता है। बाराबंकी जिले के किसान रंजीत यादव ने गुलाब के फूलों की खेती में महारत हासिल की है।   बता दें कि बाजार में गुलाब का फूल सबसे ज्यादा महगा है। पूजा-पाठ से लेकर शादी-विवाह और सौन्दर्य उत्पादों में भी गुलाब का प्रयोग बड़े पैमाने पर किया जाता है। इसलिए किसान गुलाब की खेती करके कम खर्च में अधिक आमदनी कमा सकते हैं। बाराबंकी के किसान गुलाब की खेती से अपने परिवार का पालन-पोषण अच्छे तरीके से कर रहे है।

बता दें बाराबंकी के रहने बाराबंकी जिले के बंकी ब्लॉक के बादी नगर गांव के रहने वाले किसान रंजीत यादव गुलाब की खेती से बेहतर पैसा कमा रहे है। रंजीत यादव अन्य किसानों को भी गुलाब की खेती करने के लिए सलाह दे रहे हैं। गुलाब के फूलों की खेती में आमतौर पर बीज, नये पौधे और कलम का उपयोग किया जाता है। वे कलम विधि से गुलाब की खेती करने कि सलाह देते हैं।