इंडियन नर्सरीमेन एसोसिएशन के होली मिलन समारोह में खूब उड़ा रंग- गुलाल
नई दिल्ली। इंडियन नर्सरीमेन एसोसिएशन के गाजियाबाद और नोयडा मंडल चेप्टर के तत्वावधान में शुक्रवार को नोएडा सेक्टर 62 स्थित श्री साई नर्सरी में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में इंडियन नर्सरीमेन एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी और सदस्यों ने भाग लिए। समारोह को संबोधित करते इंडियन नर्सरीमेन एसोसिएशन के अध्यक्ष वाई पी सिंह ने कहा कि होली आपसी भाईचारा और मिलन का त्यौहार है। इससे नीला, पीला, हरा, गुलाबी रंग मिलकर प्रेम की भावना को बताता है। उन्होंने अपने संबोधन में नर्सरीमेन की समस्या पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इंडियन नर्सरीमेन एसोसिएशन हमेशा से नर्सरी व्यवसाय से जुड़े लोगों की समस्या को गंभीरता से उठाया है और आगे भी यह जारी रहेगी।
INA के सदस्यों ने लिया भाग
होली मिलन समारोह में इंडियन नर्सरीमेन एसोसिएशन के अधिकारियों और सदस्यों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। अधिकारियों ने कहा कि होली के त्योहार को प्रत्येक सदस्य आपसी भाईचारे के साथ मनाएं और सांप्रदायिक सौहार्द की भावना पेश करें। मौके पर एसोसिएशन के महासचिव मुकुल त्यागी, सहसचिव मुकेश शर्मा और ट्रेजरर सी गोपीनाथ सहित इंडियन नर्सरीमेन एसोसिएशन के सभी सदस्यों ने भाग लिया।
INA के सदस्यों के साथ बैठक
होली मिलन समारोह गाजियाबाद और नोएडा मंडल चेप्टर द्वारा आयोजित किया गया। इस दौरान अलग-अलग क्षेत्रों से आए हुए नर्सरीमेन ने अपनी-अपनी समस्या को रखा, इंडियन नर्सरीमेन एसोसिएशन के अधिकारियों ने उनकी समस्या हो गंभीरता से सुना। इस अवसर पर गाजियाबाद और नोयडा मंडल चेप्टर के सभी सदस्यों ने भाग लिया। इस दौरान एक बैठक का भी आयोजन किया गया जिसका प्रमुख विषय था शहरी माली और नर्सरी: जलवायु और संरक्षण के प्रहरी, जिसमें वक्ताओं ने अपने विचार रखे।