अपने गार्डन में आसानी से उगा सकते हैं लौंग का पौधा
नई दिल्ली। आप अपने घर के आसपास गार्डन में लौंग लगा सकते हैं। लौंग का प्रयोग मसाले के साथ-साथ पूजा-पाठ में भी किया जाता हैं। आज नर्सरी टुडे आपको बताने वाला है कि कैसे आप गमले में या गार्डन में लौंग का पौधा उगा सकते हैं। लौंग के पौधे को नर्सरी से खरीद कर उगा सकते हैं। पौधे तैयार होने में पांच साल का समय लगा सकते हैं।
लौंग लगाने के लिए आवश्यक सामग्री
नर्सरी में तैयार लौंग का पौधा
खाद
गमला
पानी
कोकोपीट खाद
यह भी पढ़े – क्या आप जानते हैं सबसे सुगंधित फूल के बारे में?, इसे गमले में भी उगा सकते है
घर पर गमले में लौंग उगाने के लिए नर्सरी से लाए पौधों का इस्तेमाल करना अच्छा है। इसे उगाने के लिए 20 डिग्री से लेकर 30 डिग्री तक का तापमान अच्छा रहता है। पौधों को रोपने के लिए एक गमले ले। इसके बाद आप गमले में पौधे को रोप दें। फिर आप मिट्टी को अच्छी तरह से दबा दें और पौधे को पानी दें। लौंग का उपयोग पूजा- पाठ में भी किया जाता है। इससे दवा भी बनाए जाते हैं। लौंग खाने से सर्दी, जुकाम और सर दर्द जैसी समस्याओं से निजात मिलती है। लौंग एक ऐसा मसाला है, जिससे कई तरह की आयुर्वेदीक दवाइयां भी बनती है।