It is said that the taste of vegetable is considered incomplete without tomato

गमले में भी उगा सकते है चेरी टमाटर

नई दिल्ली। कहा जाता है टमाटर के बिना सब्जी का स्वाद अधुरा माना जाता है। यह स्वाद बढ़ाने के साथ-साथ व्यंजन में ग्रेवी बनाता है। इसके स्वाद बच्चों को भी काफी पसंद होता है। आज नर्सरी टुडे आपको बताने जा रहा है टमाटर को आप अपने घर में कैसे उगा सकते है।  अगर आप टमाटर को अपने घर पर उगाते हैं तो काफी पैसे बचा सकते हैं। साथ ही आप ताजा सब्जी का  लाभ भी ले सकते हैं। आप अपने घर के पास गार्डन में चेरी टमाटर लगा सकते हैं। इसके  कई किस्म होती हैं, जिनमें काली चेरी, चेरी रोमा प्रमुख हैं।

कृषि विशेषज्ञ के अनुसार चेरी टमाटर की बुवाई बीजों के जरिए होती है। इसे आप नर्सरी या बीज की दुकान से खरीद सकते हैं। इसे गमले में भी आसानी से उगा सकते हैं। गमले में 1 से 2 मग पानी डालें, गर्म मौसम में अधिक पानी की आवश्यकता होती हैं। चेरी टमाटर 2 माह में फल प्रदान करने के लिए तैयार हो जाता है। चेरी टमाटर पेट की समस्या को कम करता है। इसके साथ ही ये कैंसर में सहायक होता है।