पर्यावरण संरक्षण : बेकार प्लास्टिक के बोतल से बनायें अपना गार्डन

नई दिल्ली। पर्यावरण को प्रदूषित करने में सबसे ज़िम्मेदार प्लास्टिक है। हम प्लास्टिक के इस्तेमाल को घटाने की भी बहुत कोशिश करते हैं। लेकिन प्लास्टिक हमारे जीवन का एक अभिन्न हिस्सा बन चुका है। इसके इस्तेमाल को रोकने की कोशिश तो की ही जा रही है। साथ ही हम इसका पुनर्प्रयोग कर भी इस मिशन में योगदान कर सकते हैं।

आज हम आपको प्लास्टिक बॉटल्स का इस्तेमाल कर एक खूबसूरत वर्टिकल गार्डनिंग करने का तरीका बताएँगे। पानी की बोतल हो या कोल्ड ड्रिंक की बोतल, उन्हें खाली कर प्लांटर बनाकर इनमें फूलदार पौधे लगाकर आप कम खर्चे में अपने घर को गुलज़ार तो कर सकेंगे ही साथ ही मसाले, हर्बल प्लांट्स और सब्जियां उगाकर रसोई की जरूरत और घर की खुशहाली भी बढ़ा सकते हैं।

ऐसे बनाये बोतल से प्लांटर

सबसे पहले कोल्ड ड्रिंक और पानी की खाली और बेकार बोतलों को धोकर सुखा लें। इसके बाद बड़े प्लांटर के लिए 2 लीटर वाली बोतल और छोटे गमलों के लिए छोटी बोतलों का इस्तेमाल करेंगे।

बोतलों में ढक्कन लगा रहने दें और उसे उल्टा करके पैंदी की तरफ से की कटिंग कर लेंगे। इसके बाद बोतल के ढक्कन में पानी के ड्रेनेज के लिए 3 से 4 छेद बनायेंगे।

इस तरह कम खर्च में आपका प्लांटर तैयार हो जाएगा. इसके बाद इसे रस्सी या तार की मदद से इन प्लांटर्स को बालकनी, छत या आंगन में लटका भी सकते हैं।

बाजार से गमलों को खरीदकर पैसा बर्बाद करने के बजाये खाली बोतलों का सही इस्तेमाल कर सकते हैं। आप बोतल के बीच में एक आयताकार आकृति बनायें और उसकी कटिंग करें। इस तरह बोतल को बीच में कटिंग करने के बाद चारों तरफ छोटे-छोटे छेद बना दें ताकि से रस्सी से बांधकर लटकाया जा सके।

ऐसे बनाये वर्टीकल गार्डन

आप चाहें तो प्लांटर रखने के लिये बाजार से शेल्फ खरीद सकते हैं या फिर कम खर्च में रस्सी की मदद से 10 बोतलों से सीढीनुमा वर्टिकल गार्डन (Vertical Garden) बना सकते हैं।

इसके लिये बीच की कटिंग वाली बोतलों को लें और थोडी-थोडी दूरी पर बोतलों की गर्दन पर टाइट रस्सी या तार बांध दें। इसके बाद सभी बोतल की पैंदी में आगे और पीछे की तरफ छेद बनाकर दूसरी तरफ रस्सियों को पिरोयेंगे। इस तरह बोतलों से सीढीनुमा वर्टिकल गार्डन (Verticle Gardening at Home) तैयार हो जायेगा।

ऐसे करें प्लांटर को तैयार

बोतलों से सीढीनुमा वर्टिकल ढांचा तैयार करने के बाद इनमें वर्मी कंपोस्ट, कोकोपीट, गोबर की खाद और खेत की मिट्टी को मिलाकर डालें और हल्की सिंचाई कर दें, फिर एक या दो दिन बाद इन प्लांटर्स में मसालों के बीज, रसोई से निकले सब्जियों के बीज, फूलदार पौधे या अपना मनपसंद सजावटी प्लांट भी लगा सकते हैं।

ऐसे करें प्लांटर को तैयार

बोतलों से सीढीनुमा वर्टिकल ढांचा तैयार करने के बाद इनमें वर्मी कंपोस्ट, कोकोपीट, गोबर की खाद और खेत की मिट्टी को मिलाकर डालें और हल्की सिंचाई कर दें। फिर एक या दो दिन बाद इन प्लांटर्स में मसालों के बीज, रसोई से निकले सब्जियों के बीज, फूलदार पौधे या अपना मनपसंद सजावटी प्लांट भी लगा सकते हैं।

सिर्फ इन आसान से किफायती तरीकों को अपना कर आप अपने घर में रौनक बढ़ा सकते हैं और पर्यावरण संरक्षण में भी अपना योगदान दे सकते हैं।

 

sosyal medya reklam ajansları en iyi sosyal medya ajansları medya ajansları istanbul reklam ajansları istanbul reklam ajansları reklam şirketleri en iyi reklam ajansları en ünlü reklam ajansları en iyi ajanslar listesi