कहीं घास ख़त्म न कर दे आपके बगीचे की खूबसूरती…
नई दिल्ली। किसी आवासीय परिसर में अगर कोई बगीचा हो तो ऐसे में उस इलाके की खूबसूरती और बढ़ जाती है। उस बगीचे को हरा-भरा और खूबसूरत बनाये रखने के लिए कई जतन किये जाते हैं। कोई भी बगीचा हरा-भरा और खूबसूरत तभी रहता है, जब उसमें किसी भी तरह की कोई घास न हो। ये घास न सिर्फ बगीचे के लुक को खराब करती है, बल्कि पेड़-पौधों को भी काफी नुकसान पहुंचाती है। अगर आपके भी बगीचे में ज्यादा घास-फूस उग आई है, तो आप उसे कुछ देसी तरीकों से हमेशा के लिए हटा सकते हैं।
बेकिंग सोडा – घर में इस्तेमाल होने वाला बेकिंग सोडा एक ऐसी चीज है, जिससे हम अपने बगीचे की घास-फूस को खत्म कर सकते हैं। इसके लिए आपको करना ये है कि इसका घोल बनाकर घास पर अच्छे से छिड़काव कर दीजिये। इससे घास झुलस जाएगी और बगीचे की मिट्टी पर भी इसका कोई असर नहीं पड़ेगा।
Read More: Third Indian Horticulture Summit-cum-Int’l Conference to be held at Jaipur from 1st Feb
गर्म पानी एवं सिरका – गर्म पानी से भी आप जंगली घास को एकदम जड़ से खत्म कर सकते हैं। इसके लिए आप उबलते हुए पानी को जंगली घास वाली जगहों पर डाल दीजिये। एक से दो दिन बाद जंगली घास अपने आप सूखकर मिट्टी में मिल जाएगी। इसी तरह आप सिरके का भी इस्तेमाल घास खत्म करने के लिए कर सकते हैं।
नमक – अगर पौधे के आस-पास ज्यादा घास उग गई है तो आप उसे हटाने के लिए नमक का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए घास की जड़ों में थोड़ा नमक डालकर छोड़ दीजिये। एक से दो दिन में ये घास अपने आप मुरझा जाएगी। नमक के डालने से घास दुबारा उस जगह पर नहीं उगती है।
ब्लीच – ब्लीच बगीचे की अतिरिक्त घास-फूस को जड़ से हटाने में आपकी काफी मदद कर सकता है। आप ब्लीच को घास की जड़ों में रखकर कुछ दिन के लिए छोड़ दीजिये, इससे घास कुछ दिनों में अपने आप सूख जाती है। घास सूख जाने के बाद आप वहां से उन्हें उखाड़ के बाहर फेंक दीजिये।
Read More: Bonsai Technique: An exclusive sector in the landscape gardening industry
अल्कोहल – अल्कोहल कई घरेलू समस्याओं को दूर करने में सहयक है। अल्कोहल से आप अपने बगीचे में उगी घास को हमेशा के लिए हटा सकते हैं। आपको करना बस ये है कि अल्कोहल को इन घास पर डाल दें, इससे घास पूरी तरह से झुलस जाती है और फिर ये घास दोबारा नहीं निकलती है।
बागवानी के लिए ध्यान देने योग्य कुछ महत्वपूर्ण बातें…
1. हवा में नमी रहने पर पौधों को तब ही पानी दें, जब उनकी मिट्टी हल्की सूखी लगे। अगर 3 या 4 दिन पानी न भी दें तो भी पौधों को कोई नुकसान नहीं पहुंचता है।
2. मानसून में पौधों की मिट्टी में आपको अलग-अलग प्रकार के कीड़े दिखेंगे। खैर, ये कोई चिन्ता की बात नहीं है, मानसून के बाद वो खुद-ब-खुद गायब हो जाते हैं।
Read More: ‘Go-Green’ concept has direct bearing on Ecology: Dr. G.S. Iyengar
3. घर के दरवाजे या खिड़की के पास कम घने वाले पौधे रखें क्योंकि ज्यादा घने पौधों में मच्छर के छुपने की सम्भावना अधिक होती हैं। गेंदे के पौधे पर मच्छर कम लगते हैं तो उसे खिड़की या दरवाजे के पास रखें।
4. कुछ लोग सूखे पत्तों को तोङकर गमलों में ही रख देते हैं ताकि वो खाद बनकर फायदा करे। लेकिन, उनके नीचे कीड़े छिपने और उनके बच्चे देने की आशंका भी रहती है। इसके अलावा पत्तों की वजह से मिट्टी सूख भी नहीं पाती है। कभी-कभी पत्ते सड़ जाते हैं और पौधों को नुकसान पहुंचाते हैं।
5. आजकल आप कटिंग्स लगा सकते हैं, नये बीजों का रोपण कर सकते हैं। सीजन के फलों के बीज लगाइए और नये पौधे पाइए।
6. पौधों को जितना पानी मिलेगा, उतना अच्छा होगा। बस गमलों में से पानी निकलते रहना चाहिए ताकि जल जमाव न हो क्योंकि इससे मच्छर जनित बिमारियों की आशंका बानी रहती है।
Read More: We want to become the largest China exporter in India: Rita Chen