The government is giving fifty percent subsidy to build shednet houses, earn tremendously by growing vegetables in shednet

शेडनेट हाउस बनाने के लिए दे रही है सरकार पचास प्रतिशत अनुदान, शेडनेट में सब्जियां उगाकर करें जबरदस्त कमाई

नई दिल्ली। सीमांत और छोटे कृषक भाईयों की आय को बढ़ाने के लिए उद्यान विभाग के द्वारा कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं। इसके अंतर्गत महंगी सब्जियों की खेती करने के इच्छुक किसान शेड नेट हाउस लगाकर जबरदस्त कमाई कर सकते हैं। इसके लिए उद्यान विभाग शेडनेट सब्सिडाइज्ड रेट पर उपबल्ध कराया जा रहा है। बता दें कि राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत किसान सब्जियों की संरक्षित खेती कर मुनाफा कमा सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि शेड नेट हाउस का निर्माण न्यूनतम 1000 वर्ग मीटर और अधिकतम 4000 वर्ग मीटर में किया जाएगा। जिसकी यूनिट कॉस्ट 710 रुपये प्रति वर्ग मीटर पर 50% सहायता अनुदान 355 रुपये प्रति वर्ग मीटर देय है। शेड नेट हाउस में महंगी सब्जियां लगाने पर यूनिट कॉस्ट 140 रुपये प्रति वर्ग मीटर पर भी 50% सहायता अनुदान 70 रुपये प्रति वर्ग मीटर दिया जाएगा।

इसके साथ ही साथ सब्जी उत्पादन किसानों के लिए प्लास्टिक मल्चिंग भी दिया जा रहा है। किसान न्यूनतम 0.20 हेक्टेयर और अधिकतम 2 हेक्टेयर तक का लाभ ले सकते हैं। इसकी यूनिट कॉस्ट 32,000 रुपये प्रति हेक्टेयर है जिस पर 50% सहायता अनुदान 16,000 रुपये प्रति हेक्टेयर दिया जा रहा है।

मशरूम उत्पादन पर 50% सब्सिडी
मशरूम उत्पादन करने वाले किसानों के लिए सुनहरा मौका है. उद्यान विभाग द्वारा किसानों को मशरूम उत्पादन करने के लिए झोपड़ी बनाने पर 50% अनुदान पर 1500 वर्ग फुट में कराया जा रहा है। झोपड़ी बनाने पर कुल लागत 1,79,500 रुपये तय है जिसका अधिकतम 50% सहायता अनुदान 89,750 रुपये देय होगा।

प्लास्टिक मल्चिंग
किसान प्लास्टिक मल्चिंग के लिए न्यूनतम 0.20 हेक्टेयर और अधिकतम 2 हेक्टेयर तक का लाभ ले सकते हैं। इसकी यूनिट कॉस्ट 32,000 रुपये प्रति हेक्टेयर है जिस पर 50% सहायता अनुदान 16,000 रुपये प्रति हेक्टेयर देय है।

सब्जी विकास योजना
सब्जी विकास योजना के तहत महंगी सब्जी के पौधे का वितरण किया जाना है। जिसमें किसानों से ब्रोकोली, शिमला मिर्च, बीज रहित खीरा और बीज रहित बैगन के पौधे के लिए उद्यान विभाग ने आवदेन मंगाए हैं। किसान अपनी जरूरत के अनुसार सब्जी पौधे का आवेदन कर प्रति पौधा यूनिट कॉस्ट 10 रुपये पर सब्सिडी (Subsidy) 75% है। किसान 2.50 रुपये किसान अंशदान देकर पौधा खरीद सकते हैं।

कैसे करें आवेदन
इन योजनाओं का लाभा लेने के लिए किसान उद्यान विभाग की पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जिसके जमीन की अपडेटेड रसीद, किसान रजिस्ट्रेशन नंबर और एक पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करना अनिवार्य होगा। साथ ही साथ झोपड़ी में मशरूम योजना के लिए किसान केपास किसी सरकार मान्यता प्राप्त संस्थान से मशरूम उत्पादन के लिए ट्रेनिंग सर्टिफिकेट होना जरूरी है।

sosyal medya reklam ajansları en iyi sosyal medya ajansları medya ajansları istanbul reklam ajansları istanbul reklam ajansları reklam şirketleri en iyi reklam ajansları en ünlü reklam ajansları en iyi ajanslar listesi
slot gacor scatter hitam scatter hitam pgslot bewin999