इस अनोखे जुगाड़ ने किया खेती का काम आसान, बाइक से बनाया खेत जोतने वाला यंत्र
मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश के हरदा जिले के युवाओं ने एक अनोखा अविष्कार किया है जिसकी हर ओर चर्चा हो रही है। हरदा जिले के दो भाइयों ने एक देसी कुलपा तैयार किया है जिससे खेती के काम में आसानी हो रही है। बाइक की मदद से तैयार किए गए देसी कुलपा के कारण किसान खेतों की जुताई आसानी से कर पा रहे हैं। आस पास के इलाकों में इस कुलपा को लेकर काफी ज्यादा चर्चा हो रही है।
दो भाईयों ने किया आविष्कार
हरदा जिले के देवास गांव के 2 किसान भाइयों ने देसी जुगाड़ से एक कुल्पा तैयार किया है। जो बाइक से चलता है जिससे किसान अपने 10 एकड़ की फसल में कुलपा से जुताई कर रहे हैं। बता दें कि देवास गांव के सोहन जाट,आयुष जाट ने मोबाइल में यूट्यूब पर वीडियो देखकर एक बाइक से चलने वाला कुल्पा तैयार किया है। जिसकी आज आस-पास के गांव में जमकर चर्चा हो रही है।
इस कुलपा को देखने के लिए आसपास के किसान भी यहां पहुंच रहे हैं. इस दौरान पहुंचे किसान सुहान जाट ने बताया कि उनके पास में 10 एकड़ जमीन है पुराने जमाने में बेल के माध्यम से कुलपा से जुताई होती थी लेकिन अब जमाना बदल गया है अब मशीनों का युग गया है। इस लिए कुलपा का प्रयोग किया जा रहा है।
बाइक से हुआ तैयार
इस आविष्कार को देसी जुगाड़ से तैयार किया गया है। उन्होंने अपनी बाइक में एक नए कुलपा लगाकर इसे तैयार किया है. जिससे अपने खेत में मात्र कम लागत में अच्छे जुताई कर पाए 1 लीटर में 2 -3 एकड़ में जुताई होगी रहे हैं और समय भी कम लगता है।
आस- पास हो रही है चर्चा
दोनों युवाओं के इस आविष्कार के बाद लगातार आस पास के इलाकों में इसकी चर्चा हो रही है। इस नए आविष्कार के बाद खेती किसानी कर रहे लोगों को काफी अच्छा महसूस हो रहा है. क्योंकि जिस खेत की जुताई करने के लिए काफी समय लगता था उसी को इस कुलपा के जरिए आसानी के साथ जोता जा रहा है। इसमें समय भी बहुत कम लग रहा है. बताया जा रहा है कि इसमें 1 लीटर पेट्रोल की लागत के साथ 2- 3 एकड़ की जमीन को आसानी के साथ जोता जा रहा है।