बिहार सरकार कर रही मदद, करें छत पर बागवानी

इन दिनों अपनी छत पर बागवानी करने का क्रेज है। अगर आपने अभी तक छत की बागवानी नहीं शुरू की है तो बिहार सरकार की बागवानी योजना का लाभ उठा सकते हैं।

नर्सरी टुडे डेस्क
नई दिल्ली। बिहार सरकार ने छत पर बागवानी योजना की शुरुआत की है, जिसका मुख्य मकसद शहरी क्षेत्रों में घर की छत पर फल, फूल और सब्जी को बढ़ावा देना है। इस योजना का लाभ लेने के लिए व्यक्ति के पास अपना घर या फ्लैट और उसकी छत पर कम से कम 300 वर्ग फीट की जगह होनी चाहिए। अगर अपार्टमेंट है तो पंजीकृत सोसाइटी से अनापत्ति प्रमाण-पत्र आवश्यक है। प्रति इकाई (300 वर्ग फीट) की लागत 50,000 रुपये रखी गई है और अनुदान 50% (अर्थात 25,000 रुपये) है। आवेदन करने के बाद प्राप्त रसीद पर लाभार्थी को अपने अंश की राशि जमा करने के लिए बैंक खाता संख्या और विस्तृत विवरणी प्राप्त होगी। संबंधित खाता संख्या में लाभार्थी अंश की राशि जमा होने के बाद ही आगे की कार्यवाही संचालित की जाएगी।

जानकारी के अनुसार, स्वयं का मकान होने पर 2 इकाई और अपार्टमेंट, शैक्षणिक या अन्य संस्थान के लिए अधिकतम 5 इकाई का लाभ दिया जायेगा। चुनाव के लिए जिला के लक्ष्य के अंतर्गत 16 प्रतिशत अनुसूचित जाति और 1 प्रतिशत अनुसूचित जनजाति की भागीदारी तय की जाएगी। कुल भागीदारी में 30 प्रतिशत महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। कंपनी द्वारा सिर्फ तकनीकी सहायता प्रदान करने के लिए 18 विजिट होंगी, जिनमें हर महीने दो विजिट होंगी।

इन जिलों के लोगों को ही मिलेगा लाभ

फिलहाल इस योजना 5 जिलों के लोग ही ले पाएंगे। जानकारी के अनुसार, पटना जिले के पटना सदर, दानापुर, फुलवारी, गया जिले के गया शहरी, बोध गया, मानपुर, मुजफ्फरपुर जिले मुशहरी, कांटी, नालंदा जिले के बिहार शरीफ और भागलपुर जिले के जगदीशपुर, नाथनगर और सबौर ब्लॉक के लोग ही इस योजना का लाभ ले सकते हैं।

सिर्फ यही कर सकते हैं आवेदन
आवेदक को बिहार का मूल निवासी होना चाहिए। इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक को जैविक फल और सब्जी की बागवानी करने में सक्षम होना चाहिए।

ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले आपको बागवानी निदेशालय बिहार सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। उसका लिंक- http://horticulture.bihar.gov.in/HORTMIS/RoofTop/OnlineAppRT.aspx इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा। यहां आपको ‘आवेदन करें’ के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। अब आपको इस पेज पर काफी सारे ऑप्शन दिखाई देंगे। आपको ‘छत पर बागवानी आवेदन करें’ के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा, जहां पर आप को योजना से जुड़ी जानकारी मिल जाएगी। सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़कर आपको एग्री एंड कंटिन्यू के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। अब आपके सामने योजना के तहत आवेदन करने के लिए आवेदन फॉर्म खुल जाएगा। आपको आवेदन फॉर्म में पूछे गए सभी जरूरी जानकारी को ध्यानपूर्वक दर्ज करना होगा। सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको मांगे गए जरूरी दस्तावेजों को भी अपलोड करना होगा। अंत में आप को सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इस प्रकार आप छत पर बागवानी योजना बिहार के तहत आवेदन कर सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sosyal medya reklam ajansları en iyi sosyal medya ajansları medya ajansları istanbul reklam ajansları istanbul reklam ajansları reklam şirketleri en iyi reklam ajansları en ünlü reklam ajansları en iyi ajanslar listesi
slot gacor scatter hitam scatter hitam pgslot bewin999