The Central Government started the National Horticulture Mission in 2005-2006 to promote horticulture.

बागवानी फसलों से कमाएं मोटा मुनाफा, सब्सिडी और प्रशिक्षण देती है केंद्र सरकार

नई दिल्ली। बागवानी करने वाले किसानों की आय बढ़ानें के लिए केंद्र सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। किसानों की समस्याओं के निराकरण के लिए सरकार द्वारा समय-समय पर नई योजनाएं  लॉन्च की जाती हैं। इन योजनाओं को शुरू करनें का मुख्य उद्देश्य बागवानी फसलों का चौमुखी विकास करना है।

पिछले कुछ वर्षों से किसानों का रुझान बागवानी के क्षेत्र में अधिक देखने को मिला है। ऐसे में अगर आप भी बागवानी के क्षेत्र में हाथ आजमाने का सोच रहे हैं तो केंद्र सरकार की इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। जिससे आपको काफी फायदा होगा, इस योजना के तहत किसानों को वित्तीय सहायता के साथ-साथ बागवानी फसलों की खेती का प्रशिक्षण भी दिया जाता है।

क्या है राष्ट्रीय बागवानी मिशन?

केंद्र सरकार ने बागवानी को बढ़ावा देने के लिए 2005-2006 मे राष्ट्रीय बागवानी मिशन की शुरुआत की थी। इसके अंतर्गत किसानों को उच्च दामों वाली सब्जियों, फल व फूलों तथा मसालों आदि की खेती के लिए प्रोत्साहन दिया जा रहा है। बागवानी किसानों की आय में वृद्धि करनें के उद्देश्य से ही इस योजना  की शुरुआत की गयी थी। इस स्कीम के माध्यम से किसानों को बागवानी फसलों के लिए सरकार द्वारा वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।

राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना के फायदे

किसानों को वित्तीय सहायता का लाभ।

बागवानी फसलों की खेती का प्रशिक्षण भी दिया जाता है।

छोटे किसान को कम भूमि में अधिक उत्पादन का लाभ।

बागवानी के अंतर्गत उगायी जाने वाली फसलों की मांग बाजार में वर्ष भर रहती है, जिससे किसानों को विक्रय में किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ता है।

एक बार फसल उगाने  के बाद किसान कई वर्षों तक फसलों के उत्पादन के लिए अनुदान ले सकते हैं।

कैसे करें आवेदन?

NHB स्कीम के लिए ऑनलाइन रजिस्टर करने हेतु सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nhb.gov.in पर जाएं।

होम पेज पर आवेदन के लिए ‘रजिस्टर करें’ का लिंक दिखाई देगा, उस लिंक पर क्लिक करें।

क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर रजिस्टर करने के लिए दो ऑप्शन आएंगे Other Scheme और Cluster Development Programme।

दोनों में से अपनी आवश्यकतानुसार विकल्प का चयन करें और Submit के बटन पर क्लिक करें।

फॉर्म में आपको कुछ बेसिक डिटेल्स भरनी होंगी।

उसके बाद आपको Next के बटन पर क्लिक करना होगा।

इसके बाद फॉर्म भरकर समिट करना है।

sosyal medya reklam ajansları en iyi sosyal medya ajansları medya ajansları istanbul reklam ajansları istanbul reklam ajansları reklam şirketleri en iyi reklam ajansları en ünlü reklam ajansları en iyi ajanslar listesi
slot gacor scatter hitam scatter hitam pgslot bewin999