बागवानी: पत्ते से ही उगाइए ये सजावटी पौधे

नर्सरी टुडे डेस्क
नई दिल्ली। आमतौर पर बीज, कटिंग या बल्ब से तो सभी लोग पौधे उगाते हैं, तो क्यों न इस सीजन कुछ अलग तरीके से पौधे लगाएं जाएँ? ऐसे बहुत से पौधे हैं, जिन्हें आप बिना बीज या बिना कटिंग के इनकी पत्तियां लगाकर उगा सकते हैं। यदि आप इन पौधों की पत्तियों को सीधे गमले में लगा देते हैं, तो कुछ दिनों बाद एक नया पौधा तैयार हो जाएगा। आइए देखते हैं कौन से हैं ये पौधे…

स्नेक प्लांट
स्नेक प्लांट पत्ती से उगने वाले पौधे में से एक है, जिसे आप इनडोर ग्रो कर सकते हैं। आप इस पौधे की परिपक्व पत्ती की लगभग 4-6 इंच लंबी कटिंग को गमले या पानी से भरे गिलास में लगाकर एक नया पौधा उगा सकते हैं। यह पौधा कम धूप तथा कम पानी में भी सर्वाइव कर लेता है।

एलोवेरा
लंबी, मोटी तथा मांसल पत्तियों वाले इस पौधे को आप इसकी पत्तियों से भी लगा सकते हैं। इसे न सिर्फ आप पत्तियों से, बल्कि इसके रूट सकर्स से भी उगा सकते हैं। इस हर्ब प्लांट को उगाने के लिए पूर्ण सूर्य प्रकाश तथा अच्छी जल निकासी वाले पॉटिंग मिक्स की आवश्यकता होती है।

जेड प्लांट
जेड प्लांट भी पत्तियों से लगने वाला पौधा है। इस पौधे की गोल, छोटी-छोटी मांसल पत्तियों की कटिंग को आप गमले या ग्रो बैग में लगाकर उगा सकते हैं। यदि आप पत्तियों के साथ छोटा स्टेम लेते हैं, तो यह पौधा और भी तेजी से उगता है। पत्ती के लगभग 30% हिस्से को 30 डिग्री के एंगल पर लगाएं तथा जरूरत अनुसार पानी दें, अधिक पानी न दें, इससे पत्ती सड़ सकती है।

ड्रैगन फ्रूट
यह एक फ्रूट प्लांट है, जिसकी पत्तियां कैक्टस के समान कांटेदार होती हैं। आप ड्रैगन फ्रूट के कम से कम एक साल पुराने परिपक्व पौधे की 4 से 6 इंच लंबी लीफ कटिंग को, कुछ समय के लिए पानी में रख कर, रूट डेवलप कर सकते हैं या फिर आप कटिंग को सीधे गमले में भी लगा सकते हैं।

बेगोनिया
यह एक कलरफुल पत्तियों वाला बेहतरीन शो प्लांट है, जिसे आप इसकी पत्तियों से भी उगा सकते हैं। बेगोनिया के पौधे की स्वस्थ तथा रोगमुक्त पत्ती लें, अब इसे उल्टा करें तथा इसकी शिराओं के बीज कट लगाएं। अब पत्ती को मिट्टी के ऊपर बिछाएं और टी-पिन लगाकर दबा दें, सुनिश्चित करें कि पत्ती की शिराएं मिट्टी के सीधे संपर्क में हैं। मिट्टी में थोड़ी नमी बनाए रखें, कुछ दिनों बाद प्रत्येक कट में से एक से दो छोटे पौधे उगेंगे।

अफ्रीकन वायलेट
आप इस फूल वाले पौधे को भी पत्तियों से उगा सकते हैं, इसे उगने के लिए एक स्वस्थ पौधे से एक ताजा पत्ती लें, जिसमें पत्ती का डंठल लगा हो, और हल्के पॉटिंग मिक्स में डंठल को मिट्टी में दबाएँ तथा गहराई से पानी दें।

कैक्टस
यह एक कम पानी तथा कम देखभाल में उगने वाला पौधा है। इसे गमले में लगाने के लिए चाकू की सहायता से पत्ती को काट लें तथा 1-2 दिन के लिए छाया वाले स्थान में सूखने दें। अब पॉटिंग मिक्स से भरे गमले में पत्ती का लगभग 10 से 20 प्रतिशत हिस्सा दबाएं तथा पानी देकर गमले को अप्रत्यक्ष सूर्य के प्रकाश में रखें।

मनी प्लांट
मनी प्लांट भी पत्तियों से लगाए जाने वाले पौधे में से एक है। इस पौधे की पत्तियों के डंठल अन्य पौधों की पत्तियों की तुलना में कुछ लंबे होते हैं। अतः आप लगभग 1 इंच तने की कटिंग के साथ इसकी पत्ती को पॉटिंग मिक्स में ग्रो कर सकते हैं।

पांडा प्लांट
यह एक लंबी पत्तियों वाला सकुलेंट प्लांट है, जिसकी पत्तियों का रोसेट फूल के समान होता है। इस पौधे की पत्तियों के किनारे पर गहरे लाल रंग के डॉट्स होते हैं, जो इसे फूल के रूप में और भी अधिक सुन्दर बनाते हैं। आप इस पौधे की पत्ती को गमले में लगाकर नया पौधा तैयार कर सकते हैं।

घोस्ट एचेवेरिया प्लांट
यह एक खूबसूरत सकुलेंट प्लांट है। आप इसे इनडोर बालकनी में भी ग्रो कर सकते हैं। इस पौधे की पत्तियों का रोसेट एक फूल के समान दिखाई देता है। आप इसकी पत्तियों को एक मध्यम आकार के गमले में लगाकर एक नया पौधा उगा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sosyal medya reklam ajansları en iyi sosyal medya ajansları medya ajansları istanbul reklam ajansları istanbul reklam ajansları reklam şirketleri en iyi reklam ajansları en ünlü reklam ajansları en iyi ajanslar listesi
slot gacor scatter hitam scatter hitam pgslot bewin999