PMFBY: तारीख बढ़ी, अभी तक नहीं कराया तो करा लें फसल बीमा

अगर आप महाराष्ट्र के किसान हैं तो पीएम फसल बीमा योजना के तहत तीन अगस्त तक इंश्योरेंस का रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इसी तरह ओडिशा के लिए यह तारीख पांच अगस्त है तो असम के लिए भी पांच अगस्त निर्धारित है.

नर्सरी टुडे डेस्क
नई दिल्ली। अगर आपने अभी तक अपनी फसल का बीमा नहीं कराया है तो आपके लिए खुशखबरी है। केंद्र सरकार (Central Government) ने पीएम फसल बीमा योजना (PMFBY) के रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख बढ़ा दी है। अभी तक यह तारीख 31 जुलाई थी, लेकिन राज्य सरकारों की मांग को देखते हुए केंद्र ने रजिस्ट्रेशन की डेडलाइन बढ़ा दी है।

हर राज्य के अलग-अलग निर्धारित है अंतिम तिथि
महाराष्ट्र- 3 अगस्त
ओडिशा, असम- 5 अगस्त
मेघालय- 7 अगस्त
यूपी- 10 अगस्त
राजस्थान- 10 अगस्त
गोवा- 15 अगस्त
मणिपुर- 16 अगस्त
छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश- 16 अगस्त

बीमा रजिस्ट्रेशन का बना रिकॉर्ड
केंद्र सरकार ने एक रिपोर्ट जारी कर बताया गया है कि राष्ट्रीय फसल बीमा पोर्टल यानी कि NCIP ने एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया है। इस पोर्टल पर 30 जुलाई को एक ही दिन में 48.5 लाख आवेदन दर्ज किए गए, जो कि 24 घंटे के भीतर आवेदनों की सबसे अधिक संख्या है। इससे एक दिन पहले 29 जुलाई को एक दिन में 41.1 लाख आवेदन फसल बीमा के लिए मिले थे। इसे देखते के बाद ही सरकार ने बीमा के रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख बढ़ाने का फैसला किया।

3 करोड़ से अधिक हो चुके हैं आवेदन
2023 के खरीफ मौसम की फसलों का बीमा करवाने के लिए अब तक तीन करोड़ किसान से ज्यादा आवेदन मिल चुके हैं। PMFBY पोर्टल ने 28 जुलाई 2023 को एक दिन में 26.63 लाख से अधिक फसल बीमा आवेदनों के साथ पिछले रिकॉर्ड को तोड़ा था। 27 जुलाई 2022 को एक दिन में कुल 26.60 लाख पंजीकरण हुए थे, लेकिन 28 जुलाई 2023 को कुल 26.63 लाख सफल पंजीकरण किए गए हैं।

क्या है प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना किसानों को संभावित फसल नुकसान के कारण होने वाले आर्थिक नुक़सान से बचाती है। भारत सरकार की इस किसान कल्याणकारी योजना के अंतर्गत वर्ष 2016 से 2022 तक लगभग 48 करोड़ 46 लाख किसान आवेदनों का फसल बीमा पंजीकरण हुआ है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत सामान्य फसलों के अलावा मोटे अनाज या श्रीअन्न के नाम से प्रख्यात फसलें जैसे ज्वार, बाजरा और रागी इत्यादि फसलों को भी बीमा सुरक्षा दी जाती है।

sosyal medya reklam ajansları en iyi sosyal medya ajansları medya ajansları istanbul reklam ajansları istanbul reklam ajansları reklam şirketleri en iyi reklam ajansları en ünlü reklam ajansları en iyi ajanslar listesi
slot gacor scatter hitam scatter hitam pgslot bewin999