We are going to tell about Prafull Kumar Bhardwaj, a farmer from Amarpur in Banka district of Bihar.

इस मौसम में आम का रखें विशेष ख्याल, करें इस तरह कीटनाशकों का छिड़काव

नई दिल्ली। वसंत ऋतु  के आगमन के साथ ही आम के पेड़ों पर मंजर लग गए हैं। इस समय आम के पेड़ों का अच्छे से खयाल रखना चाहिए, ताकि अच्छी पैदावार हो सके। अच्छी पैदावार हासिल करने के लिए मंजर लगने के समय से ही पूरा ध्यान दिया जाना चाहिए। आम के पेड़ों के मंजर में अक्सर मधुआ कीट, दहिया कीट और एंथ्रेकनौज जैसी बीमारियों का प्रकोप हो जाता है। बागवानी एक्सपर्ट  इन कीटों और रोग से बचाने के लिए किसानों को आम के मंजर पर तीन छिड़काव करने की सलाह देते हैँ। किसानों से कहा जाता है कि तीनों छिड़काव सही समय पर होने चाहिए। इससे मंजर को नुकसान नहीं होता है और आम की पैदावार अच्छी  होती है।

इस समय करें दूसरा और तीसरा छिड़काव

कीटनाशक के साथ-साथ किसी फफूंदनाशी को मिलाकर छिड़काव करने की सलाह दी जाती है। इस छिड़काव से मंजर को पाउडरी मिल्डयू और एन्थ्रेकनौज रोग से सुरक्षित रखा जा सकता है। मंजर के बाद जब आम के पेड़ में टिकोरा सरसों के आकार के हो जाएं तब दूसरा छिड़काव करना चाहिए। जब आम मटर के आकार के हो जाए तो तीसरे छिड़काव करना बेहतर माना जाता है।

इन कीटनाशकों का कर सकते हैं इस्तेमाल

इमिडाक्लोप्रिड 17.8 प्रतिशत एसएल एक मिली प्रति तीन लीटर पानी के साथ मिलाकर छिड़काव करें।

डायमेथोएट 30 प्रतिशत ईसी का दो मिली प्रति तीन लीटर पानी के साथ मिलाकर छिड़काव करें।

मालाथियॉन 50 प्रतिशत ईसी का 1.5 मिली प्रति लीटर पानी के साथ मिलाकर छिड़काव करें।

इस क्रिया से आपके आम के फल स्वस्थ और मीठे तो होंगे ही, इनकी पैदावार में भी इजाफा होगा।

sosyal medya reklam ajansları en iyi sosyal medya ajansları medya ajansları istanbul reklam ajansları istanbul reklam ajansları reklam şirketleri en iyi reklam ajansları en ünlü reklam ajansları en iyi ajanslar listesi
slot gacor scatter hitam scatter hitam pgslot bewin999